Monday 31 December 2018

2019

The new year named 2019 has arrived,
Leaving the long awaited sb/sth behind.
O Lord! Defend us from hate and hostility,
Guide us to love and live together harmoniously.


                                                                      Happy New Year to one and all!


Thursday 27 December 2018

Swami Paramhans Das ji Maharaj


Bade Sarakar Swami Paramhans Das ji Maharaj, the Mahant of Tapasvidas ji Chawani Ramghat Ayodhya, celebrated 94th Anniversary of Sri Atal Bihari Bajpai’s Birth at Bahraich. Addressing to his disciples, Pujya Shri Maharaj ji said, “As the leader of the opposition, he never missed a single chance to oppose the Government where it was necessary, but numerous are the examples where he supported it. It was in his rule that India conducted five underground nuclear tests in Pokhran; it was under his bold and strong leadership that India witnessed the historic victory of Kargil war. He was awarded with the highest civilian honour, Bharat Ratna. The country has had very few the like him since Independence. We are proud of him as our immortal leader, prominent statesman, fabled poet and 10th Prime Minister.” Maharaj ji added, “It was Atal’s dedication and commitment that BJP could reach the top chair. Construction of Ram Mandir was one of his aspirations, but he failed only because of his minority government. Now the Narendra Modi’s is not a helpless government – he should have constructed the temple by now in order to fulfil his political guru’s dream. His lack of concern for the temple calls into question his devotion to his predecessor, late Shri Atal Bihari Bajpai.” Talking about the politics on Prabhu Hanuman ji, he said, “Everyone who claims that Hanuman ji belongs to their caste or creed is right but to classify him is a false idea. The sun may reflect off the water in thousands of buckets but any of them that considers the sun to be beaming down on its water only is under delusion. Bukkal Nawab is right to say that Hanuman ji is a Muslim. Yes, he is - because he is the owner, the keeper of all. Every citizen of India, no matter which caste or creed they may come from, is descended from Ram. Both Hindu and Muslim of India must be proud of their powerful ancestor who ruled the whole world for eleven thousand years. As for Babar, he is no relation to us. He was not an Indian nor was he any representative of Islam. He was a cruel raider who looted us and therefore we must discard all those things that bear his name. An Indian should feel shame at having respect for him.”

Tuesday 25 December 2018

श्री महंत बड़े सरकार स्वामी परमहंस दास जी महाराज

आज महात्यागियों की आचार्य पीठ तपस्वीदास जी छावनी रामघाट अयोध्या के श्री महंत बड़े सरकार स्वामी परमहंस दास जी महाराज ने बहराइच में अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर सर्व प्रिय पूर्व प्रधान मंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की ९४ वीं जयंती वैदिक विधि से षोडसोपचार पूजन करके मनाई । उन्होंने अपने शिष्यों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे सभी देवो के देव महादेव हैं श्री अटल जी का स्थान उसी तरह विश्व के महापुरुषों में माना जाता है । उन्होंने राजनीतिक धरातल पर वह आदर्श स्थापित किया जो प्रभु श्री राम जी मानवता में मर्यादा को स्थापित करके किया था । यह श्री अटल जी का त्याग और पुरुषार्थ था जिसके कारण बीजेपी प्रधान मंत्री की कुर्सी तक पहुंची और आज श्री नरेंद्र मोदी जी पार्टी के पूरी बहुमत से चुने गए दूसरे प्रधान मंत्री हैं । श्री अटल जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा की थी और कहा था कि मंदिर निर्माण ही मंदिर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उनकी अल्पमत की सरकार होने की वजह से वे इस कार्य को पूरा नहीं कर सके । आज राम जी की कृपा से बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है जिसके प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो स्वयं स्वीकार करते हैं कि उनके राजनीतिक गुरु श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी थे । अब यदि आचार संहिता से पहले मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होता है तो यह अटल जी के प्रतिज्ञा का अपमान होगा और एक शिष्य द्वारा अपने गुरु की अवज्ञा होगी । उन्होंने महाप्रभु हनुमान जी पर हो रही राजनीति पर कहा कि जो कोई भी हनुमान जी को अपना मान रहा है वह किसी तरह की गलती नहीं कर रहा है किन्तु यदि कोई उन्हें एक सीमा में बांधने की कोशिश करता है तो यह उसकी भूल है । वे सभी वर्ग व् सभी संप्रदाय के देव हैं, वे दलितों, सवर्णों, हिन्दू, मुस्लमान सबका पालन करते हैं और उनके ह्रदय में सबके प्रति समान प्यार है । उन्होंने बुक्कल नवाब के वक्तब्य को उचित बताते हुए कहा कि वे एक ऐसे मुसलमान हैं जिन्होंने हनुमान जी को सही अर्थों में पहिचाना । पानी से भरे हुए हजार घड़े हैं और सभी में सूर्य का प्रतिबिम्ब है । अब यदि कोई घड़ा कहे कि सूर्य तो केवल मेरा है यह उसकी अज्ञानता नहीं तो और क्या है । इसी तरह हनुमान जी तो सभी के हैं, राम जी तो सभी के हैं । हिन्दुस्तान में यदि यह सत्य सभी वर्ग व् संप्रदाय के लोग स्वीकार कर लें तो समस्या समाप्त । उनका मानना है कि बाबर एक आक्रांता था न कि इस्लाम धर्म का कोई प्रतिनिधि इसलिए उसके द्वारा निर्मित किसी भी चीज का विरोध दोनों हिन्दू और मुस्लिम समाज को करना चाहिए और अपने पूर्वज के जन्म स्थली का निर्माण बड़े गर्व से दोनों ही समाज को करना चाहिए । बाबर भारत का नहीं था हम में से किसी का रिश्ता उससे नहीं है । भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोग भारतीय हैं इसलिए सबका रिश्ता राम जी से है । अतः सभी लोगों को राम जी पर गर्व करना चाहिए कि वे सम्पूर्ण संसार के राजा थे । राम मंदिर के मामले में उन्होंने आत्मदाह की घोषणा की थी जिसकी वजह से प्रसाशन ने उन्हें जेल भेज दिया था । वहां से मुक्त होने के पश्चात् वे अपने सभी शिष्यों से मिलने आये हैं । वे यहाँ से ऊंच गांव, मिर्जापुर, नेवादा आदि विभिन्न जगहों का भ्रमण करेंगे । उनका कहना है कि राम मंदिर पर उनका आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक मंदिर बन नहीं जाता ।

Monday 24 December 2018

Friday 21 December 2018

My Book


My book "Thirsty Wings” is available at the following book shops:

1. Gupta Books
    Opp – Congress Bhawan
    Steelganj, Bahraich

     Mobile Phone: 8318394985 

2. Kalakunj Internationale
    37, Hazaratganj – Lucknow

     Mobile Phone: 9452274811 

3. A H Wheeler & Company
    Lucknow Junction – 3 

4. Sanjay Pustak Mandir
    Raja ki Mandi – Agra

    Mobile Phone: 9897199897
   
5. New Vidhyarathi Book Depot
    Shop No. 4, GL Complex
    Opp: Bhagwan Talkies – Agra

    Mobile Phone: 9319072245

Tuesday 4 December 2018

Aditee

Today I have signed a Publishing and Copyright Agreement with Highbrow Scribes Publications for a new book of a collected short stories under the title 'Snippets of Life Music'. It will soon be available for you to enjoy a good read. Today my granddaughter is given the name Aditee before Mahaprabhu Hanumanji as witness and as her guide and guardian.