Saturday 29 August 2015

कुण्डलियां

राजनीति ने दे दिया, दनुज रूप को मात,
आतिबादी ख़ूँख़ार हैं, उनके घातक दाँत,
उनके घातक दाँत, विकट पंचे हैं खूनी,
निर्दोषन को खूब, क्रूर गोली बन भूनी,
भूखा उदर विशाल, चाह सत्ता कुर्सी की,
कपटी हृदय विषाण, जीभ घटिया करनी की ।।

कण-कण में संसार के, नेतागीरी व्याप्त,
घट-घट के भगवान को, नहीं ठिकाना आज,
नहीं ठिकाना आज, उन्हें डर इस गीरी का,
सत्ता पर अधिकार, हुआ नेतागीरी का,
नेता पर विश्वास, हटा अल्ला ईश्वर से,
उसका बहुमत आज, प्रभु भागे नर उर से ।।

अपने घर की घी दही, से नहीं किसी को प्रीति,
औरों की चटनी भली, भारत की यह रीति,
भारत की यह रीति, मधुर हिन्दी है कड़ुवी,
अँग्रेज़ों के भार, तरे भारत की उरवी,
पर भाषा को सीख, वितावें पूर्ण जिंदगी,
कर न सकें उपयोग, कहाँ से होय उन्नती ।।


-          रमेश चंद्र तिवारी 

Friday 28 August 2015

Raksha Bandhan

How we love our sweet little sister! Happy Raksha Bandhan, everyone!


Sanatan Culture defines every relationship as a divine bond between members of a family, which ultimately generates a sense of having natural obligations to each other and makes the family live comfortably. Father loves his son and daughter and brings them up, so does a mother; but the relationship between a brother and his sister is such that involves deep feelings and self-sacrificing attributes. A sister cares for her brother and a brother can do anything to protect his sister. 

Bhaiya is used to describe someone that one feel a great affection for. But it exceeds every level of feeling when our sister calls us Bhaiya. We feel a surge of emotion at the thought of Raksha Bandhan; then as our most loving sister ties Raksha around our wrist, we fail to hide the warm feelings that we are overcome with. It is not the reshmi string but the love itself: the pious love between a brother and his sister. It is a carrier that transports our sister’s best wishes for our long and safe life. 

Pious Raksha Bandhan teaches us to consider every young woman as our sister, except for the ones who are married to us. If every young man is a brother and every young woman a sister, there would be no problem. May this Raksha Bandhan spread its emotional message across the country and bring our brothers and sisters love, life and happiness!

The Very Lion of Asia

I composed this poem on Sunday, 13 April 2014, dedicating it to the Finance Minister, Sri Arun Jaitley, and would like to offer it to him as a gift on the eve of pious Raksha Bandhan



Even after India had won her freedom 66 years ago,

The rule flavoured with English lingered on.

While we buttered up one big family,

‘Divide and rule’, ‘squeeze and drink’ kept going on.

We always thought the worst of ourselves

And had no confidence whatsoever.

Perhaps blinded by the perpetual slavery

We could not discern if we are what we had been ever.

Who else would the world call

The teacher, the leader, the father of civilization?

Our eyes have now opened;

Our own brand excellence has awakened.

A patriotic polymath has emerged again

To pull India together, its speed of economy to gain.

Adieu, adieu, you humble Mindset!

Exploitative Autocracy, adieu, adieu!

We are the very lion of Asia once again!

By Ramesh Tiwari

Sunday 23 August 2015

मुक्तक

इन मुक्त छन्दो को मैने 21 अक्तूबर, 1988 को लिखा था । इन मुक्तको के माध्यम से मैने देश की सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को सामने लाने की कोशिश की है

कभी मत कहना मैं आया नहीं था बड़े अरमान लेकर,
बात अभी भी वही है, बात फिर भी तब कुछ और थी |

कितनी तस्वीरें बनाई थीं आपके खूबसूरती की,
भाप के लच्छे उठने लगे, तस्वीरें मिटती गयीं |

1-    गाँव हो या शहर हर गली हर डगर
               लोभ की नग्न वैश्या थिरक है रही ।
अब कटेगी हया बेचकर नाक क्या
नेस्तनाबूत ही नाक जब हो गयी


2-     दोष इन निर्धनो का यही क्या भला
ये सभी निष्कपट और निर्दोष हैं ?
धन कमाया जिन्होंने इन्हें लूटकर
क्या इसी हेतु ही वे बड़े लोग हैं


3-     व्यंग्य निन्दा नहीं गालियों को बको
किन्तु पैसा मिले तो सभी वेअसर
व्यक्ति ही व्यक्तियों का गला घोंटकर
बन्धु की दुर्दशा से हुआ वेखबर

4-     विवशता अरे तू अमिट शाप है
मात्र तू है वजह लोग लूटे गये !
हर दुखी-दीन से ही तुझे प्यार क्यों
क्यों धनी तव कृपा से अछूते रहे ?

5-     प्यार को सीखने का किसे वक्त है
और है तो मुदर्रिश नहीं रह गये ।
आज असली लिफाफे मिलेंगे बहुत
प्यार नकली भरे वे खुले बिक रहे

6-     दिल कभी मोम था आज पत्थर हुआ
अब पिघलना ज़रूरी नहीं रह गया ।
विन रहम दर्द की आग जलती नहीं
अश्क भी इसलिए ठंढ से जम गया

7-     इश्क खातिर मरेंगे नहीं लोग अब
मिल रहीं दिलरुबाएँ नयी रोज ही ।
चोट मजनू सहे वेवजह क्यों भला
ले रही मौज लैला कहीं और ही

8-     ग़र्ज़ गर हो गया हो रफ़ा दोस्त से
बेहिचक दोस्ती जल्द ही तोड़ लो ।
बन गया है वसूल आज का दोस्तों
फ़ायदा देखकर दोस्ती को करो

9-     सॉफ जाहिर वजह है दमन का मेरे
ढूढ़ता हूँ तसल्ली महज सब्र में ।
गार डाला पसीना बदन ऐंठ कर
भूंख तो भी लिए जा रही कब्र में

10- दामन मिला आदमी का मगर
जिंदगी है मिली एक हैवान की ।
आदमी की शकल हो गयी आम है
आदमी दिख रहा आज शैतान भी
-          रमेश चंद्र तिवारी 

Indian Literature

Enjoy interesting short stories By Ramesh Tiwari. Just click on the links placed below:


A Wad of Notes
The Hermit and His Disciples 
Our Inspirations are the Will of God
On Being Distinguished
You dilly-dally?



The Girl
Possessiveness Brings Life; the Excesses, an End
The Bus Ticket
The Poverty Trap
A No-Party Democracy



      


                                                                             
Walls of Hesitation
(Poem) The Human Population
God is Even-handed
Hari-Ki-Pauri
Pseudo-Ostentation

                                                           
Florian
A Quest for God 
                                                                                           
                                                                                                                                                                            

                                                      
                                                                       

Saturday 22 August 2015

Smoky Clouds of Remembrance

A real look of love on that face is divine –
For it is my poetry and
Too independent for my efforts;
For it gets absorbed in my cells;
For nothing else,
However beauteous,
Can delight me so well.
It’s been a long time
Since I loved someone –
Since I first saw her.
And I do not know
If the Earth has ever created
Another beauty.
Anyway, not once, not twice –
I am sure –
But several times,
She too has loved me.
But good is good
And will ever be.
Ah, no more my good one
Is between me and none,
A compassionate glance
Still makes my heart dance.
My love, my soul,
My cherished hope,
You elude me, do you?
Though I have none in lieu,
Of looking for you I still relish the challenge
In those smoky clouds of remembrance.

-Ramesh Tiwari  

Tuesday 18 August 2015

Nag Panchami or Gudiya Festival


In our golden years of childhood, Shrawan was considered to be the pleasantest month of the year. Our elders used to make a swing, hanging from the branch of an old banyan tree in the front yard. We took turns on it, swinging higher and higher the whole day, and in the evenings we would leave it for women to enjoy it while singing Kajari folk songs: झूला पड़ा कदम की डाली झूलें कृष्ण मुरारी नाय. Today is Nag Panchami or Gudiya Festival. We used to beat dolls with reeds and took part in a wrestling match in the evening and women would apply different Mehndi design patterns on their hands and feet. How happy were those days!   

Monday 17 August 2015

Our NaMo, the Prime Minister


Prime Minister Shri Narendra Modi is warmly welcomed by the Indian nationals in UAE. Here’s a beautiful poem called ‘Our NaMo, the Prime Minister’:

The sun this morning rose with a smile on his face

And looked as though he had risen to begin a new age;

The breeze at once danced to the music of mountain streams.

Who knows what dream the lovely lass Horizon dreams?

The birds could not but went mad with the feel of free air

And left their nests early to fly in their choice of spheres;

The sea that looked very grave suddenly turned choppy

And ran its waves to touch coasts, both dry and foggy.

Decorating the blue canopy busy are the stars, the moon;

Illuminated with fireflies are the trees in the great Room;

The flowers too have been giving off a fresh, cool fragrance.

It looks like India has achieved something of substance,

Or festive Nature waits to welcome the coming of someone.

Oh yes, our NaMo is going to take the oath to become PM,

So the country is out to offer its congratulations to him,

And prays that he be commanding, courteous and supreme!

- Ramesh Chandra Tiwari

Friday, 23 May 2014

Sunday 16 August 2015

वर्षागमन गीत

वर्षागमन गीतशीर्षक कविता मैने 09 जून, 1988 को लिखा था जो बाद में दैनिक युगधर्म रायपुर में 26 जून, 1988 को प्रकाशित हुई
ये ! तेज हवाएँ शीतल,
ये ! काले विरले बादल,
क्या आता देखा तुमने
वर्षा ऋतु रानी का दल ?

सागर से उठते डोली
क्या उसकी तुमने देखा ?
गर्जन के मंगल वादन
ने तुमको था क्या रोका ?

या आगे-आगे तुम हो
उसकी अगवानी करते ?
आ रही है क्या वह पीछे
मेघों के रथ पर चढ़के ?

हैं राह देखतीं प्यासी
ये कूप, सरोवर, नदियाँ
भूतल व वृक्ष, वनस्पति,
जन, पशु, निश्चेतन चिड़ियाँ ।

कह दे तू उसको जाकर
वह शीघ्र यहाँ आ जाए,
अब सावन से हम सबकी
जल्दी ही भेंट कराए ।

हैं बाट जोहते सारे
बस एक मात्र ही तेरी’,
जा करके उससे कह दे
अब और करे न देरी ।

उसको बतलाना यह भी
ऋतुराज यहाँ थे आये,
हर द्रुम को नव पत्रों से
उनने थे खूब सजाए ।

ग्रीष्म ने आकर उन पर
लू धूल उड़ाया इतना
मुरझाए से हैं वे सब
उनका है बन्द मचलना ।

कहना तत्क्षण ही आये
आ करके उनको धोए,
निर्वस्त्र धरा को फिरसे
नव, हरे वसन पहनाये ।
-          रमेश चंद्र तिवारी 

Saturday 15 August 2015

‘स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खंहरिया शुक्ल - बहराइच’


स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन खंहरिया शुक्लने पारम्परिक रूप से 69वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाया | अध्यापकों के संरक्षण में बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर 'भारत माता की जय' बोलते हुए एक प्रभात फेरी निकाली | तत्पश्चात जब बच्चे विद्यालय लौटे तब वे राष्ट्र ध्वज के सामने पंक्तियों में खड़े हो गये | विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मोहन लाल गोयल ने झण्डा फ़हराया और बच्चों सहित सभी ने राष्ट्र गीत का गान किया |
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी बच्चे कतार से वरामदे में बैठ गये | परम पूज्य सदा स्मरणीय सद्गुरुदेव भगवान स्वामी परमानंद जी महाराज का पूजन करके आरती की गयी |
श्री पंकज कुमार शुक्ल के संचालन में बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | अभय कुमार व आदर्श कुमार ने देश गीत प्रस्तुत किया, भैया शुभम व रघुवंश ने हिन्दी में तथा सुनील कश्यप ने आंग्ल भाषा में भाषण दिया, आशीष कुमार मिश्र, कुमारी दिव्या, निशांत, कमल कुमार, साकेत कुमार, रंजीत, रवि शंकर ने गीतों की प्रस्तुति की, श्रीपती, प्रशांत, सुभाष ने देश प्रेम की कविताएँ पढ़ीं, कुमारी सुधा और संध्या ने हम लड़की हिन्दुस्तानीनृत्य प्रस्तुत किया | भैया महबूब सुबहानी ने एक बहुत ही प्यारी कविता जो गऊ माता को समर्पित थी उसको मधुर और भावत्मक शैली में प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया :
गोरी-गोरी गाय हमारी
सब गायों से बढ़कर प्यारी
घास फूस पर करे गुज़रा
दूध हमें देती है सारा
इसका दूध है कितना अच्छा
इसको पीता प्यारा बच्चा
घर-घर होती इसकी पूजा
इस जैसा है कोई न दूजा |

बच्चों को संबोधित करते हुए श्री मस्त राम जी ने उन्हें सदाचार की शिक्षा दी | उन्होने कहा कि पूरे दिन में कम से कम हर बच्चे को 6 घंटे की पढ़ाई अनिवार्य है साथ ही सॉफ-सुथरा रहना और समय का ध्यान रखना सफल जीवन के लिए आवश्यक है | विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री हरी नाथ प्रसाद मिश्र ने कर्तव्यनिष्ठा और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला |
रमेश चन्द्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, बच्चो, विद्यालय की एक दिन सफाई करके उसे सदा के लिए स्वक्ष नहीं रखा जा सकता, एक दिन पढ़ने से कोई विद्वान नहीं होता, एक दिन भोजन करने से जीवन भर की भूख नहीं मिटती तो फिर देश एक दिन आज़ाद हुआ था वह सदैव आज़ाद कैसे रह सकता है यदि उसको रोज-रोज आज़ाद न किया जाय | हमें आज़ादी मिले 68 वर्ष हो गये हमने देश को दुबारा आज़ाद नहीं किया परिणाम स्वरूप हम अपने ही राजतंत्र में परतंत्र होते चले जा रहे हैं, अतः हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी शासन प्रणाली को रोज शोधित करें |
विद्यालय प्रवन्ध संचालक श्री शीतल प्रसाद अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब हम विदेशी सत्ता के आधीन थे तब उन्होने हमें बाँटा और राज किया और आज हमारे अपने ही लोग हमें बाटने में नहीं चूकते | ठीक है हम भिन्न जाति के हैं भिन्न संप्रदाय के हैं लेकिन जहाँ देश का सवाल हो वहाँ तो हम एक हैं | उन्होने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रसन्शा करते हुए कहा कि जब उन्होने विभिन्न वादे किए थे तब यह लग रहा था वे सभी सपने हैं | परन्तु समय बीतने के साथ उनके एक-एक वादे पूरे होते दिख रहे हैं | उनके स्वक्षता अभियान ने देशवासियों के दिलो-दिमाक में स्वक्षता के प्रति जागरूकता का स्थान तो बना ही दिया है | उन्होने बच्चों को भी स्वयं को, घर को, स्कूल को व आस पास को स्वक्ष रखने की प्रेरणा दी | उहोने प्रधानमंत्री योजना के तहत बैंक ख़ाता खोलने व बीमा योजना में बीमाधारक बनने के लिए सबको प्रेरित किया | उन्होने उपस्थित अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को नित्य विद्यालय भेजें | विद्यालय पूज्य गुरुदेव की कृपा से खुला है अतः वह सबका है और उसे संचालित करने की सबकी ज़िम्मेदारी है |
अन्त में अध्यक्ष महोदय ने भी अंचल के निवासियों से विद्यालय को सहयोग करने की अपील की तथा शिक्षा देश की कितनी आवश्यकता है इस पर प्रकाश डाला |
मोहन बाबू ने बच्चों सहित उपस्थित सभी ग्रामवासियों में मिष्ठान वितरण करवाया | कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक गण सर्वश्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार बाजपई, अनिल कुमार बाजपेयी, भीम सेन बाजपेयी, वीरेंद्र कुमार गौर, दिव्यलोक श्रीवास्तव तथा श्रीमती मीना श्रीवास्तव का योगदान अति प्रसन्शनीय था | सभा विसरजित हुई, सभी बहुत प्रसन्न थे |

प्रस्तुति रमेश तिवारी