Saturday 25 April 2015

The Nepal Earthquake

Prime Minister Sri Narendra Modi is a man of decision and action. If it were the UPA government today, Nepal would not have said ‘Thank you India’ because they could have taken minimum three days in deciding anything and by then the Aid would no longer have been required in the changed situation. India is proud of its PM as his quick decision has made a world of difference to the earthquake victims of Nepal.  

When we think of the modern science, we are puffed up with pride. Sometimes, we think that we can tame nature. Sometimes, we are so ambitious that we think to rule the world and develop our colonies on some other planet. But the Nepal Earthquake shows how helpless are we in the hands of nature. Today no house is left undamaged. Walls and roofs are cracked. One cannot feel safe to stay in any of them. No shop open- nothing is there to eat. Torrential rain and strong winds combine to make condition terrible for the people sitting helplessly in the open air. Man, be man and not God. Man, love man and do not forget the Father who keeps all. Man, bow down to Him and beg a safe life. Man, help your brothers in Nepal!

An earthquake is absolutely a new experience to many of us and therefore strange and entertaining. But just think of the relatives of those who have perished in it or even of those who have witnessed the disaster. We express our heartfelt condolences to the families of the people who died in the Nepal Earthquake! May God give them strength so they could bear up the difficult situation and may the departed rest in peace! 

एक बार बचपन में भूकंप आया था जब छप्पर हम लोगों के उपर गिर गया था और हम लोग किसी तरह से उसमें से निकले थे | आज दो बार फिर आया है | आफिस का मेज और कम्पूटर साथ में मेरी कुर्सी हिलने लग गयी तो मुझे और कुछ न सूझा | 'भागो !' बोलकर में बाहर निकल गया | उसके बाद सारे लोग सड़क पर दिखाई पड़े | थोड़ी देर में मुझे चक्कर सा आने लग गया |

The part of Uttar Pradesh like Bahraich /Sravasthi, which is at the line where the Himalayan range of Nepal and the vast northern plains of India join, or which is at the southern extremity of the mountain range, has been reported safe from the Nepal earthquake because of the two holy rivers, Maa Saryu and Maa Gnaga. These two rivers have been preparing a thick bed of sand underneath the towns and cities of this area. Today this bed has absorbed all the shocks of the earthquake. 

केदारनाथ आपदा के कारणों पर अगर ध्यान दिया जाय तो पूरी घाटी में पर्यटन व्यसाय से जुड़े भवनों पर नज़र जाती है | सैकड़ों की संख्या में होटलों का अंबार | देवादिदेव महादेव में जिसकी श्रद्धा है वह और जिसकी नहीं है वह भी वहाँ पर्यटन पर जा रहा है | अधिकतर तो हिमालय की बादियों में मनोरंजन के उद्देश्य से वहाँ जाने लग गये थे | सरकार को क्या उसे तो पर्यटन व्यसाय से पैसा चाहिए था |
ध्यान दें, काठमांडू की आपदा केदारनाथ आपदा से मेल खाती है | काठमांडू में भी भगवान पशुपति नाथ की ज्योतिर्लिंग है | यहाँ भी पर्यटन के साथ मौज मस्ती का व्यवसाय अपने चरम पर पहुँच चुका था | होटलों और व्यावसायिक भवनों की तो लाइन लग गयी थी | यहाँ भी एक भी भवन सुरक्षित नहीं बचा है और केदार बाबा में भी सारे होटल बह गये थे |

भगवान भोले नाथ तपस्वी और संयमित स्वाभाव के हैं | उन्हें अनैतिकता से जुड़े व्यसाय से शक्त परहेज है | समर्पण, संयम और सम्मान के साथ उनका दर्शन कल्याणकारी है परंतु अहंकार, अपमान और अनैतिक उद्देश्य के साथ उनका सानिध्य विनाशकारी है |



Saturday 18 April 2015

पूज्य स्वामी अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज जी के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा - प्रस्तुति रमेश तिवारी




श्री सूत जी महाराज से सनकादिक ऋषियों ने पूछा कि वेदों और उपनिषदों की कथा क्यों नहीं होती | श्री सूत जी महाराज ने उन्हें उत्तर दिया कि बेद और उपनिषद् सनातन धर्म नामक वृक्ष की जड़ें हैं और श्रीमद् भागवत उस वृक्ष का फल है | अब चूँकि खाने के लिए वृक्ष का फल होता है इसलिए कथा श्रीमद् भागवत की होती है वेदों और उपनिषदों की नहीं | फिर जिस फल को तोते ने जूठा किया हो उसकी मिठास का क्या कहना | ध्यान रहे श्रीमद् भागवत की कथा को महाराज सुकदेव जी ने राजा परीक्षित को अपने मुखार्विन्द से सुनाया था |

लोग कहते हैं भगवान तो सवत्र हैं इसलिए मंदिर और तीर्थों को जाने से क्या लाभ ? हवा तो सभी जगह है फिर लोगों को पंखे चलाने की क्यो आवश्कता पड़ती है | जहाँ भगवत कथा हो रही हो वहाँ परमात्मा के सानिध्य का आनंद ही कुछ और होता है |

श्रीमद् भागवत की कथा प्रारंभ में तीन अलग-अलग क्षेत्रों में हुईं | महाराज सुकदेव जी ने कथा को राजा परीक्षित को सुनाया | दोनो ही भगवान के परम भक्त थे इसलिए यह कथा भक्ति के क्षेत्र में हुई | इसी कथा को महाराज सूत जी ने सनकादिक ऋषियों को सुनाया | ये सभी परम ज्ञानी थे इसलिए यह कथा ज्ञान के क्षेत्र में हुई | इसी कथा को मैत्र्य ऋषि ने बिदुर को सुनाया | दोनो ही महान कर्म योगी थे इसलिए यह कथा कर्म के क्षेत्र में हुई | अतः श्रीमद् भागवत में तीनों भक्ति, ज्ञान और कर्म का समावेश है |

भगवान श्रीकृष्ण ने परीक्षित की रक्षा जब वे अपनी माँ उत्तरा के गर्भ में थे तब की थी अर्थात जो परमात्मा माँ के गर्भ में आपकी रक्षा कर सकता है वह आपकी कहीं भी रक्षा कर सकता है | मात्र आपको उसे याद करने की आवश्यकता है | जिस तरह लकड़ी पर लकड़ी रगड़ने से या पत्थर पर पत्थर पटकने से अग्नि पैदा होती है उसी तरह परमेश्वर को सतत याद करने से परमेश्वर कहीं भी प्रकट हो सकता है | एक बार प्रभु राम जी ने हनुमान जी से पूछा हे हनुमान, दुनिया की सबसे बड़ी विपत्ति कौन सी है | उत्तर में हनुमान जी ने कहा जब आपका सुमिरन भूल जाए |

माँ सरस्वती ज्ञान की देवी हैं | इसीलिए महाराज व्यास जी ने श्रीमद् भागवत की रचना बद्रिकाश्रम में सरस्वती नदी के तट पर की थी | माँ सरस्वती जी का वाहन हंस है | स्पष्ट है कि जिस तरह हंस दूध पी लेता है और पानी छोड़ देता है उसी तरह ज्ञान दोषों के मध्य से गुणों को ग्रहण करने की युक्ति प्रदान करता है | श्रीमद् भागवत वह कथा है जिसकी रचना माँ सरस्वती की कृपा से हुई थी | इसलिए इसके श्रवण से ज्ञान प्राप्त होता है जो मनुष्य को अंदर से पवित्र कर देता है |

महाराज गोकरण ने जब भागवत कथा कहा तब कथा तो सभी सुन रहे थे लेकिन अंतिम दिन भगवान का विमान धुंधकारी को ही स्वर्ग ले जाने के लिए आया | ऐसा क्यों हुआ ? क्योंकि धुंधकारी तीन घंटे कथा सुनता था और बाकी समय उसका चिंतन करता था और अपने को दीन मानकर अपने गुरु पर भरोसा कर रहा था |

II

जब महाभारत का युद्ध हुआ था उस समय भगवान श्रीकृष्ण की उम्र 88 वर्ष की थी, भीष्म पितामह 150 वर्ष के थे, गुरु द्रोण की आयु 144 वर्ष की थी और अर्जुन तब केवल 66 वर्ष के थे | इतनी उम्र होते हुए भी भीष्म और द्रोण में अपरिमित क्षमता थी क्योंकि उन्होने अपना जीवन सयम से जिया था और भगवान के अनन्य भक्त होने की वजह से उनमें कभी मानसिक तनाव नहीं आया | आज लोगों में योग का त्याग और भोग से प्रेम की वजह से उन्हें तनावग्रस्त जिंदगी और विभिन्न रोगों से जूझना पड़ रहा है |

कुंती को देखिए | महाभारत युद्ध के बाद एक बार भगवान कृष्ण ने कहा, बुआ, आज तुझे जो माँगना हो माँग ले | कुंती ने माँगा कि मेरे जीवन में कभी विपत्तियों का अंत न हो | कृष्ण आश्चर्य में पड़ गये | बोले, बुआ, तू ये क्या माँग रही है ! तेरा सारा जीवन विपत्तियों में ही बीत गया | अभी उससे जी नहीं भरा है ? कुंती ने कहा ये विपत्तियाँ ही हैं जिनकी वजह से मैं आपको विस्मृत न कर सकी और सारा जीवन आपके दर्शन होते रहे |

पितामह भीष्म 52 दिनों तक सरसैया पर लेटे रहे और प्रत्येक दिन ज्ञान, भक्ति और आध्यात्मिक चर्चा करने उनके पास महर्षि आते रहे | अंतिम दिन जब उन्हें प्राण त्यागना था तब पूरे पांडव परिवार को साथ लेकर भगवान कृष्ण उनसे मिलने गये | भगवान ने पितामह से कहा उनकी जो इच्छा हो वैसा बरदान वह माँग सकते हैं | पितामह ने कहा हे प्रभु, आप स्वयं मेरी पुत्री का वरण कर लो | भगवान आश्चर्य में पड़ गये | आपकी एक पुत्री ? पितामह बोले हाँ, मेरी बुद्धि मेरी पुत्री है जो अभी तक विशुद्ध क्वारी है | हे प्रभु, आपके वरण के पश्चात वह सुहागिन हो जाएगी | पितामह भीष्म के जीवन में सयम और पुरुषार्थ की यह सीमा थी कि उन्होने स्वार्थ बस कभी बुद्धि का प्रयोग नहीं किया | अतः ऐसा संयमित जीवन जो भी जीता है अंत समय में परमात्मा उसके पास खड़े होते हैं |

एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया, कर दो अधम की नैया भव पार हे कन्हैया …

भगवान श्रीकृष्ण 97 वर्ष गुजरात में रहे |युद्ध के पश्चात वे द्वारिका लौट गये | उन्होने अपने ही वंश को सत्ता सुख में मदमस्त, अनचार और अत्याचार करते हुए देखा | परिणामस्वरूप, उन्होने स्वयं ही यदुवंशियों का विनाश कर दिया | और इस तरह अधर्म का नाश करके 125वीं वर्ष की उम्र में स्वर्ग सिधार गये |

भगवान के स्वरगवास की खबर सुनकर हस्तिनापुर में कुंती ने तो तुरंत प्राण त्याग दिए | युधिस्टिर ने भी अपने 37 वर्षीय पौत्र परीक्षित का राज तिलक किया और सभी भाइयों के साथ हिमालय चले गये | परीक्षित बहुत धर्मपारायण राजा हुए | अपने को चक्रवर्ती सम्राट सिद्ध करने के लिए उन्होने पुनः विश्वविजय किया | एक दिन उन्होने देखा कि एक काला कुरूप व्यक्ति एक गाय और एक बैल को बड़ी निर्ममता से पीट रहा है | राजा प्रीक्षित ने जब उसका बध करना चाहा तब वह बोला मैं कलियुग हूँ |और उसने प्रार्थना की हे महाराज, मेरा बध मत करो – मुझे जहाँ आपका आदेश होगा मैं वहीं निवास करूँगा और मेरे प्रभाव से केवल भगवान का नाम जप कर लोग भवसागर के पार उतार सकेंगे, साथ में चिंतन में हुए अपराध क्षम्य होंगे | राजा ने उसे कहा तुम जुए में, मदिरा में, व्यभिचार में और हिंसा में ही रहोगे | तुम्हारे लिए अन्य कोई स्थान नहीं होगा | इस पर उसने एक अच्छी जगह का आग्रह किया | तब राजा ने कहा ठीक है तुम सोने में भी रह सकते हो, बस |

आज कलियुग का प्रभाव देखो देश के मूर्खों ने सारे जल को ज़हरीला कर दिया, वायु को प्रदूषित कर दिया | भौतिक सुख के चक्कर में सारी प्रकृति को ही छेड़ दिया है | अब क्या किसी को जीवन का मौलिक स्वाद मिल सक रहा है ?

अब माताएँ, बहने चप्पल पहनकर रसोई कार्य करती हैं | अरे भाई, कमपूटर रूम या आईसीयू में जब आप चप्पल उतार कर जाते हो तो रसोई में तो जो कुछ है वह सब आपके खाने की वस्तुएँ हैं, उनमें तुम्हें क्यों आधुनिकता की याद आती है ?

जिस देश की जनता में भ्रष्टाचार होता है निश्चित रूप से उस देश का राजा भ्रष्टाचारी होता है | कलियुग का प्रभाव है भ्रष्टाचार हमारे रक्त के प्रत्येक अणु में समा गया है | सुख कहाँ संभव है ? लेकिन कलियुग का एक उत्तम प्रभाव है जिसको गोस्वामी जी ने लिखा है :

“कलि कर एक पुनीत प्रतापा, मानस पुण्य होय नहीं तापा “|अर्थात रामचरित मानस के मात्र पाठ से, श्रीमद् भागवत कथा के मात्र श्रवण से कलियुग में दैविक, दैहिक और भौतिक ताप से बचा जा सकता है |

श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का गारेंटेड साधन है | जब महाराज परीक्षित को सात दिनों में ही मोक्ष के उपाय की आवश्कता पड़ी तो महाराज सुकदेव जी ने उन्हें श्रीमद् भागवत कथा को ही उन्हें सुझाया और पूरे धर्म के साथ उसके श्रवण के पश्चात वे स्वर्ग के विमान से विष्णु लोक चले गये |

“नैया लगा दो भव पार पार मेरे सदगुरु, नैया लगा दो भव पार | संग के साथी पार उतार गये, संत जना तो पार उतार गये, मैं ही रही मझधार, मेरे सदगुरु..”

भगवान की सेवा में जै और विजय ने अपने अपमान की कभी चिंता नहीं की | चारों कुमारों द्वारा घोर राक्षस होने के श्राप से होने वाले अपमान को स्वीकार किया | इसी प्रकार हनुमान जी महाराज ने कभी यह प्रदर्शित नहीं होने दिया कि उन्होने भगवान के लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं | इसीलिए भगवान के ये सबसे प्रिय सेवक हैं |गोस्वामी जी कहते है – राम जासू जस आप बखाना | महावीर विक्रम भगवाना ||

कर्दम ऋषि ब्रह्मा की छाया से उत्पन्न हुए थे | घोर तपस्या के पश्चात जब भगवान उन पर प्रसन्न हुए तब उन्होने उनसे बर मागने को कहा | कर्दम ऋषि ने शादी के लिए आग्रह किया | भगवान ने कहा कि ठीक है पृथ्वी के प्रथम पुरुष महाराज मनु की दूसरी पुत्री देहुति बहुत ही गुणवान है |वे पिता पुत्री शीघ्र ही आपके पास पहुँच रहे हैं | उनसे न मत करना | कर्दम ऋषि और दहूति ने कामद विमान से 100 वर्षों तक विहार किया और उस दौरान उनके 9 पुत्रियाँ पैदा हुईं | अंत में देहुति से भगवान का अवतार हुआ | उनका नाम करण करने स्वयं ब्रह्मा जी अपने 9 पुत्रो से पधारे | कपिल के नाम से भगवान का नामकरण हुआ और उसी समय कर्दम ऋषि के उन 9 पुत्रियों का विवाह ब्रह्माजी के 9 पुत्रों से हुई | कर्दम ऋषि जिनके पुत्र स्वयं भगवान थे इतने से संतुष्ट नहीं हुए | उन्होने भगवान से पुनः तपस्या की इक्षा की और आग्रह किया कि वे इस तपस्या .को इसलिए करना चाहते हैं ताकि वे हर चीज़ में ईश्वर के दर्शन कर सकें |

एक पंत सारी दुनिया में ऊपर से एक जैसा दिखता है | उसके अनुयायी एक पुस्तक को ही ग्रंथ मानते हैं और उसका रचयिता भी एक महापुरुष होता है | वे केवल एक देवता की उपासना करते हैं | सभी जगह उपासना की पद्ध्यति भी एक होती है | और वह सारे अन्य पंथों से बिल्कुल भिन्न होता है | धर्म उपर से वह भिन्न भिन्न हो सकता है लेकिन अंदर से उसमें पूर्ण समानता होती है | ब्रह्मांड की हर वस्तु में उसका अनुयायी ईश्वर के दर्शन करता है | भिन्न-भिन्न ग्रंथ, भिन्न-भिन्न देवी देवताओं, महापुरुषों, पद्धयतियों के बावजूद उसमें कहीं कोई विषमता नहीं होती | और धर्म का नारा होता है “प्राणियों में सदभावना हो विश्व का कल्याण हो |

“है प्रीति जहाँ की रीति सदा मैं गीत वहीं के गाता हूँ| भारत का रहने वाला हू भारत की बात सुनाता हूँ..…”

हमारे संत नामदेव की रोटी जब कुत्ता लेकर भागा तब नामदेव जी घी की कटोरी लेकर उसके पीछे इसलिए दौड़ पड़े कि वह सुखी रोटी खाएगा कैसे | उनकी माँ ने जब पेड़ की छाल लाने को कहा तब उन्होने अपने जाँघ की खाल उधाड़नी शुरू कर दी | यह महसूस करने के लिए कि पेड़ की छाल निकालने पर पेंड को कितना कष्ट होगा | संत मन को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं | संतों की संगत से मनुष्य को मोक्ष तक प्राप्त होते है और खल की संगत से घोर नरक | इसलिए महाराज तुलसीदास जी कहते हैं : “तात स्वर्ग अपवर्ग सुख, धरिय तुला एक संग | तूल न ताहि सकल मिलि जौ तौ लौ सत्संग |”

हमारे धर्म में जहाँ संत सूरदास या संत तुलसीदास पैदा हुए हैं वही संत धन्ना, संत रविदास, संत मलूका, संत कबीर, संत सदन कसाई, भी हुए | कौन सी ऐसी जाति है जिसमें संत नहीं हुए हैं | हमारा तो प्रजातांत्रिक धर्म है | इसमें सबको समान अधिकार प्राप्त है और सभी अपने विचारों के लिए स्वतंत्र हैं | फिर भी हमारे सभी संतो की आत्मा को निहारने पर सबके सब में एक स्वाभाव, एक प्रकृति सबकुछ समान दिखेगा |

जिसके संपर्क में आने से आपको लगने लगे कि आपमें सद्गुणों की बृद्धि हो रही है वह निश्चित ही संत है और जिसके संपर्क से आपको लग रहा हो कि आपमें दुर्गुणों का विकास हो रहा है तो जानिए आप किसी असन्त के संगत में हैं | जो स्वयं कष्ट सहकर आपको सुख दे रहा हो वह साधु है |

“सन्तन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी, खुल जाएँगे तेरे भाग्य रे तेरी अच्छी बनेगी…”

किसान अन्न दाता नहीं जीवन दाता है | उस पर कोई संकट आए तो समझो पूरे देश पर पहाड़ टूट पड़ा है | अतः पूरे देश का दायित्व है कि सब किसानों पर आई आपदा को बाँट लें और उन्हें हर संभव सहयोग दें | किसान केवल खेती ही न करें | पशु पालन, वृक्ष लगाकर फलों की कृषि, कुछ लघु उद्योग इत्यादि साथ-साथ करें तो उत्पादन संतुलित रहेगा |

भगवान भोले नाथ ऐसे देव है जो अपमान का विष पीकर भी पसन्न् रह सकते हैं | चलत कुंडलम भ्रू सुनेत्रम विशालम, प्रसन्नाननम नीलकंठम दयालम |

IV

“नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा | उंगली ते गिरिराज उठायो इन्द्र के गर्व को चूर करायो |श्याम सुन्दर मुख चंदा, भजो रे मन गोविंदा | ध्रुव तारे प्रहलाद उबारे नरसिंह रूप धरिन्दा | भजो रे मन गोविंदा …“

महाराजा परीक्षित ने भगवान के अनन्य भक्त सुकदेव जी महाराज से प्रश्न किया, हे गुरु देव, दुनिया में सबसे बड़ी पीड़ा कौन सी है |सुकदेव जी महाराज कहते हैं कि हे राजन, दुनियाँ में जन्म और मृत्यु दो सबसे बड़ी पीड़ा हैं | माँ की पीड़ा हम जान सकते हैं लेकिन बच्चे को उससे सैकड़ों गुना पीड़ा होती है उसे हम नहीं जान पाते | मृत्यु की पीड़ा उससे भी कहीं ज़्यादा होती है | परंतु जो अपना जीवन भगवान को समर्पित कर देते हैं वे पीड़ा से मुक्त हो जाते हैं | “काटो जनम के फँदा भजो रे मन गोविंदा ….”

महाराज सुकदेव जी ने फिर 27 मुख्य नर्क और 15 उपनर्क की व्याख्या की और कहा भगवान ने इन नर्कों को इसलिए बनाया कि जैसे धोबी मैली चादर को पीट-पीट कर सॉफ कर देता है वैसे ही नर्क के जमदूत दूषित आत्माओं को उत्पीड़न की विभिन्न प्रक्रियाओं से स्वक्ष कर देते हैं |

भारत दुनिया की सबसे पवित्र भूमि है क्योंकि जो उत्सव स्वर्ग में नहीं होते वे यहाँ होते हैं | भगवान की भक्ति का दुनिया में इतना अनुकूल वातावरण नहीं है जितना अनुकूल भारत में है | दुनिया के एक करोड़ अंग्रेज भगवान के भक्त हो गये हैं | जुरासिक पार्क पिक्चर बनाने वाला आज भगवान का भक्त है | जूलिया राबर्ट्स 4 साल पहले दीक्षा ले चुकी है | फ़ोर्ड जो दुनिया का मसहूर मोटर निर्माता है वह पिछले 3 पीढ़ियों से भगवान का भक्त है और कार्तिक भर बृंदावन में निवास करता है | सनातन दुनिया के बड़े-बड़े लोगों को स्वाभाविक ढंग से आकर्षित कर लेता है | लंदन में 5 हज़ार सिनेमाघर हैं लेकिन वे सभी वहाँ के लोगों के तनाव को दूर नहीं कर पाते | बृंदावन में 5 हज़ार मंदिर हैं वे उनके तनाव का पूरा उपचार कर देते हैं |

कुछ लोग पैसा खर्च करके पाप कमाते हैं और कुछ पुण्य | धर्म यह नहीं कहता कि आप धन न कमाएं – आप सहस्त्र हाथों से कमाइए लेकिन उसे खर्च करके परमार्थ कीजिए | जूनागढ़ के राजा ने अपनी कुतिया की शादी में 36 लाख रुपये खर्च किए थे वहीं विरला जी ने 1916 में अपने गुरु पंडित मदन मोहन मालवीय को 1 लाख रुपये वनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए दान किए थे | एक ने अहंकार प्रदर्शन में खर्च किए और दूसरे ने लोक कल्याण में | परिणाम स्पष्ट है, आज विरला जी को देखिए जबकि जूनागढ़ का राज्य नष्ट हो गया | महाराज जी ने कहा महादेवी लक्ष्मी के बड़े भाई का नाम है विष और छोटी बहन का नाम है मदिरा | जैसा कि समुद्र मंथन से तीनों क्रमशः प्रकट हुए थे | कहने का आशय है केवल धन के निकट विष और मदिरा के पहुचने की पूरी संभावना होती है परंतु अगर धन मानवता जो भगवान का प्रतीक है में लगाया जाय तो विष और मदिरा पास नहीं फटक सकते | लक्ष्मी जी के दो वाहन हैं उल्लू और गरूण | जब महादेवी लक्ष्मी जी अकेली चलती हैं तब उनका वाहन उल्लू होता है लेकिन जब वे भगवान के साथ चलती हैं तब उनका वाहन गरूण होता है | तात्पर्य यह है कि भगवत भजन के बगैर आपका धन पाप में खर्च होता है और भगवत भजन के साथ आपका धन आपके निकट विष नहीं आने देता | संपत्ति लंका में थी और संपत्ति अयोध्या में भी |

इंद्र ने गुरु बृहस्पति का अपमान किया परिणाम स्वरूप ब्रित्तासुर ने देवताओं की अन्य रक्षासों की तुलना में सबसे अधिक पिटाई की | अंत जब महाराज दधीचि की हड्डियों से बने बज्र से ब्रित्तासुर का बध होने को हुआ तो भगवान ने उससे बरदान माँगने को कहा | ब्रित्तासुर ने कहा हे प्रभु, मुझे आपके दास के चरणों की सेवा का अवसर प्रदान करो क्योंकि अगर मेरा सानिध्य संतों से हुआ होता तो मैं राक्षस क्दापि न बनता |

“नंदलाला प्रकट भयो आज, ब्रिज में लेंड्वा बटे, कौन पुण्य कौशिल्या ने कीनो कौन पुण्य देवकी ने कीनो, गोद में झूलें भगवान ब्रिज में लेडवा बटे …”

V

“यशोदा हरि पालने झुलावे, हलरावे मल्लावे जोई सोई कछु गावे…”

बात्सल्य उपासना के जनक भगवान भोले नाथ हैं | भगवान के बात्सल्य रूप की उपासना में मर्यादाओं का पालन आवश्यक नहीं होता जबकि भगवान के बड़े रूप की उपासना में मर्यादाओं का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है |

6 महीने की उम्र में बालक कृष्ण ने सक्तासुर का बध किया | इसके पश्चात उन्होने त्रिनावर्त का बध किया और इस तरह एक वर्ष की उम्र होते-होते पूतना सहित उन्होने अपने मामा के भेजे हुए तीन महा राक्षस/ राक्षसियों का बध कर डाला | त्रिनावर्त बवंडर के रूप में बालक भगवान को मैया यशोदा की गोद से उठा ले गया था | उसका बध करके उन्होने वायुमंडल के प्रदूषण को समाप्त किया था | कालिया नाग को मार कर उन्होने पृथ्वी पर जल को शुद्ध किया | सक्तासुर ज़मीन के अंदर छिपे विषाक्त रसायन का प्रतीक है | उन्होने उसको भी समाप्त किया | इस तरह उन्होने धरती पर धर्मस्थापना की नीव डालने की शुरूवात की |

पूर्व जन्मों का पुण्य है जिसकी वजह से लोग भागवत कथा का श्रवण करते हैं नहीं तो बहुत से ऐसे हैं जिनकी सोच में ही नहीं आता क़ि अवसर पाकर उन्हें मोक्ष दायनी श्रीमद् भागवत कथा को सुनना चाहिए |

माँ यशोदा ने कृष्ण को 5 वर्षों तक स्तन पान कराया और सुरभि गाय का मक्खन खिलाया जिससे कृष्ण का शरीर बज्र का हो गया और माँ के प्रति प्रेम जीवन पर्यंत बढ़ता ही रहा | आज की माताएँ अपने बच्चों को बोतल से दूध पिलाती हैं | वही बच्चे आगे कोल ड्रिंक की बोतल पीने लगते है फिर उनकी आदत ड्रिंक की बोतल की पड़ जाती है और अंत में ग्लूकोज के बोतल की आवश्यकता पड़ जाती है |

स्वस्थ रहने के लिए माताएँ योग सीखती हैं जिसमें हवा में चक्की चलाने की क्रिया को दोहराने को कहा जाता है | अब अगर माताएँ घर में थोडा-थोडा सही की चक्की चलाना शुरू करें तो उन्हें शुद्ध मीठा आटा भी मिलेगा और दीर्घायु तो होंगी ही |

एक बार ब्रह्मा जी को संदेह हुआ कि गोपाल भगवान हैं भी | उन्होने परीक्षा लेने के लिए सारे ग्वाल बालों के साथ उन्हें एक गुफा में बंद कर दिया | ब्रह्मा जी का जब संदेह दूर हुआ तब उन्होने गुफा से सबको मुक्त किया लेकिन तब तक एक वर्ष बीत गये | इस बीच भगवान ने गुफा में बंद सबका अलग अलग रूप बनाकर बृंदावन वाशियों को यह महसूस नहीं होने दिया कि उनके बछड़े और बच्चे गुफा में क़ैद हैं | ब्रह्मा जी अपनी ग़लती के लिए क्षमा याचना के लिए जिस स्थान पर आए थे उसी स्थान का नाम चौमुहा है क्योंकि ब्रह्मा जी को देखकर लोग आश्चर्य में बोल उठे , वो देखो चौमुहा आया है !

भगवान ने गाय चराकर दुनिया को यह शिक्षा दी थी कि लोग अपने को गाय से जोड़ें | माँ का और गाय का दूध जीवन पर्यंत अमृत की तरह शरीर की रक्षा करता है और आपको विभिन्न बीमारियों से बचाता है | गाय के दूध से शरीर बछड़े की तरह फुर्तीला रहता है और आपके मस्तिस्क का पूर्ण विकास करता है, सात्विक सोच उत्पन्न करता है | भैसा यमराज की सवारी है और नंदी महादेव की सवारी है | गोगोबर और गोमूत्र से पन्च्गब्य बनता है जिसका सेवन देवता करते हैं | गंगा, गीता, गायत्री और गाय हमारी माताएँ हैं इनकी रक्षा हमारा परम कर्तब्य है |

तेरो लाला यशोदा छल गयो रे, मेरो माखन चुराकर बदल गयो रे |

मैने चोरी से मटकी उठाते देखा, माल चोरी का खूब उड़ाते देखा |

मेरो आँचल पकड़कर मचल गयो रे, तेरो लाला यशोदा छल गयो रे ….

VI

गो वर्धन अर्थात वह पर्वत जो गौओं के विकास में सहयोगी था | जहाँ वर्ष भर प्रचूर मात्रा में हरा-हरा चारा उगा करता था | अब भगवान कृष्ण 10 वर्ष की आयु के हो गये थे | इंद्र के प्रकोप से जब गोकुल में अतिब्रिष्टि होने लग गयी तब भगवान ने गो वर्धन को छत्र के रूप में अपनी उंगली से उठाकर पूरे क्षेत्र की रक्षा की | उसके नीचे सारे ग्वाल, बाल, गोपी, गोप गाय बछड़े सबको शरण मिला | भगवान की इस लीला को देखकर सभी ग्वालों को संदेह हो गया कि कृष्ण स्वम नारायण हैं | भगवान ने समझा अब बात तो बिगड़ जाएगी | ग्वालों का उनके प्रति स्वाभाविक व्यवहार का आनंद समाप्त हो जाएगा | उन्होने बात बनाई कि उन्हें एक ऋषि ने आशिरबाद दिया था कि आवश्यकता पड़ने पर वह जिसे देखेंगे उन सबकी शक्ति उन्हें मिल जाएगी | अतः उनने गोवर्धन को उठाने के पूर्व सारे मनुष्य और पशुओं को देख लिया और सबके बल मिल जाने के कारण वे गोवर्धन को उठाने में समर्थ हो गये | भोले ग्वालों को भरोसा आ गया | उन्होने कहा, ‘तूने बहुत माखन चुराया है, न जाने क्या क्या चुराया है और आज तूने हमलोगों के शक्ति की चोरी कर ली ! ला, हमारी ताक़त वापस कर !

मैं तो गोवर्धन को जाऊंगी नहीं माने मेरो मनवा | मैं तो परिक्रमा को जाऊंगी नहीं माने मेरो मनवा…

गिरिराज वन में चंद्र सरोवर है | भगवान 11 वर्ष के हो चुके थे | शरद पूर्णिमा की रात को चंद्र सरोवर के पास भगवान ने ऐसी बंशी बजाई की सारी गोपियाँ जैसी भी स्थिति में थीं वहाँ से बंशी की ओर आकर्षित होकर दौड़ पड़ीं | जब गीपियाँ वहाँ पहुँचीं तो कृष्ण ने उनके साथ ऐसी रास लीला की कि सारे देवता गण उसे देखकर मुग्ध हो गये | इसी बीच गोपियों को अहंकार हो गया कि वे भगवान की सबसे बड़ी भक्त हैं | भगवान को अहंकार किसी भी रूप में प्रिय नहीं है | अतः वे वहाँ से गायब हो गये | गोपियाँ रोने लगीं और वनस्पतियों से पूछने लगीं कि क्या उन्होने गोपाल को देखा है | महाराज जी कहते हैं कि गोपियाँ आत्मा की प्रतीक हैं और कृष्ण परमात्मा के | परमात्मा का कोई स्वरूप नहीं होता | फ़्रिज़ में रखा पानी जिस वर्तन में जमा दिया जाय उसी के शक्ल का हो जाता है शर्त यह है कि फ़्रिज़ के अंदर का तापमान शून्य डिग्री का होना चाहिए | इसी तरह जिनकी आत्मा में काम, क्रोध, मद, मोह शून्य हो जाता है उस आत्मा को उसकी इक्षानुसार रूप में परमात्मा उसे दर्शन देते हैं | अपने भक्तों के लिए भगवान निरंकार से साकार हो जाते हैं | आप अपने अहंकार को यह सोच कर नष्ट कर सकते हैं कि आप उत्कृष्ठ अवस्था को इसलिए प्राप्त कर सकें हैं क्योंकि उसमें बहुत लोगों का सहयोग शामिल है |

एक दिन नारद जी कन्स से मिले और बोले कि, कन्स, एक के बाद एक तुम्हारे विशेष योद्धा समाप्त हो रहे हैं कृष्ण को तुम ऐसे नहीं मार सकते | इस पर कन्स ने कहा फिर क्या उपाय है मुनिवर ? नारद जी ने सुझाया कि दशहरे के मेले में अखाड़ा लगता है | अक्रूर जी को भेजो वे कन्हैया को बुला ले आवें और अखाड़े में योद्धाओं को इशारा कर दो | कन्स को यह सुझाव अच्छा लगा | अंत में 11 वर्ष 56 दिन की आयु वाले भगवान श्री कृष्ण ने अपने मामा का केश पकड़कर पटक-पटक कर मार डाला |

28 वर्ष के श्रीकृष्ण ने द्वारिका से नागपुर तक की यात्रा केवल 12 घंटे पूरी कर ली और रुक्मणी जी का हरण करके जब लौटे तब उन्होने शिशुपाल और जरासंधु की सेना की ललकार पर रथ का सारथी रुक्मणी जी को बनाया और स्वयं युध करने लगे | तभी बल्दाउ भैया अपनी सेना लेकर वहाँ पहुँच गये | भयंकर युध हुआ | विरोधी सेनाएँ परास्त हुईं और भगवान रुक्मणी जी को लेकर घर वापस आ गये | जै कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी ….

VII

भगवान श्री कृष्ण ने भौमासूर का बध करके 16100 कन्याओं को मुक्त कराया और उनसे सामूहिक पाणीग्रहण संस्कार किया | यहाँ नारद जी को आश्चर्य हुआ कि भगवान इतनी संख्या मे गृहस्थी कैसे चलाएँगे | इसको देखने के लिए वे हर रानी के घर गये और सभी जगह उन्होने भगवान को अपनी दिनचर्या करते हुए पाया | आशय यह है कि भगवान सर्वत्र विद्द्य्मान हैं | वे गज़ को ग्राह से मुक्त करने के लिए तत्पर हैं तो एक पुकार पर द्रौपदी की साड़ी के रूप में उपस्थित हैं | बस आपको समर्पित भाव से पुकारने की आवश्यक्त है |

राष्ट्रपति बारक ओबामा को किसी ने बताया कि हनुमान जी अपने भक्तों पर बहुत शीघ्र कृपा करते हैं | ओबामा जी को भरोसा हो गया और सबको पता है उनमें आलोकिक क्षमता का विकास हुआ और वे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बने | डॉक्टर अब्दुल कलाम को बचपन से ही गीता पाठ की प्रेरणा हुई और फिर वे देश के सबसे बड़े वैज्ञानिक तत्पश्चात देश के राष्ट्रपति बने |

तुमने घनश्याम अधीनों को जो तारा होगा, तो कभी हमको भी तरने का सहारा होगा |

भगवान के जीवन का अगर गंभीरता पूर्वक चिंतन किया जाय तो यह स्पष्ट होगा कि उन्होने कभी रिश्तों को महत्व नहीं दिया | उन्होने हमेशा सत्य का साथ दिया | पांडवों की तुलना में दुर्योधन भगवान का ज़्यादा करीबी रिश्तेदार था लेकिन महाभारत युद्ध में उन्होने पांडवों का साथ दिया | शिशुपाल उनकी बुआ का बेटा था लेकिन भगवान को उसका बध करने में तनिक भी मोह नहीं पैदा हुआ | अपने ही दुराचारी यदुबंशी कुल का विनाश करने में उन्हें तनिक भी संकोच नहीं हुआ | हम आप रिश्तों को महत्व देते हैं और उस समय राष्ट्र हित को ताख पर रख देते हैं | प्रत्याशी के गुण दोषों को भूलकर जाति, धर्म के नाम पर वोट देते हैं |

विभीषण भगवान राम जी के शरण में तो गया लेकिन अपने भाई के प्रति उसका भी मोह समाप्त नहीं हुआ | रामजी और रावण के बीच 10 दिनों तक युद्ध होता रहा लेकिन उसने भगवान को नहीं बताया कि रावण की नाभि में अमृत है | जब भगवान ने विभीषण को साथ लेकर यद्ध किया और जब रावण के द्वारा उस पर प्रहार किए गये घातक शस्त्र को रामजी ने उसको हटते हुए खुद झेल लिया तब विभीषण का मोह भंग हुआ और तब उसने अमृत का रहस्य भगवान को बताया | इसी तरह भगवान ने कैकेयी का मोह भंग किया | 14 वर्षों का वनवास पूरा करके जब राम जी अयोध्या आए तब वे पहले कैकेयी माँ के महल गये | और जब माँ कहकर पुकारा तो कैकेयी रो पड़ी और भगवान को प्रेम बॅश हृदय से लगा लिया | आज संसार संबंधों के भ्रम में फिर फँस गया है |

भगवान अग्नि की तरह हैं | ठंढ से बचने के लिए उनके पास जाना ही पड़ेगा, उनको याद करना ही पड़ेगा | सुदामा गुजरात के पोरबंदर में रहते थे और भगवान कृष्ण की राजधानी द्वारिका थी | दोनो स्थानों के बीच की दूरी 100 किलोमीटर है | विद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने के बाद सुदामा को कृष्ण से अलग हुए 50 वर्ष बीत गये थे | घोर ग़रीबी सहन कर लिया लेकिन वे अपने मित्र से मिलने नहीं गये | अंत में उनकी पत्नी ने बहुत आग्रह करके उन्हें द्वारिका भेजा | दीन दयाल भगवान ने उनका कायाकल्प कर दिया |

शीश पगा न झगा तन में प्रभु जाने को आहि बसे केहि ग्रामा

धोती फटी सी लटी दुपटी अरू पान्य उपानह की नहीं सामा ….

महाभारत युद्ध के पश्चात भगवान जब बृंदावन लौटे तब नंद बाबा की उम्र 150 वर्ष की हो गयी थी और यशोदा मैया की 145 वर्ष | बाबा ने कहा हे पुत्र, तेरी प्रतीक्षा में हमने अभी तक तीर्थ नहीं किया है | भगवान ने अपने माता पिता की अवस्था को देखते हुए सारे तीर्थों का आवाहन करके वहीं बुला लिया |

व्यास जी महाराज ने एकल विधयालय को सहयोग करने का आवाहन किया | उन्होने कहा जिस गाँव में कोई नहीं पहुँचता वहाँ एकल विधयालय अपने कथा व्यासों और शिक्षकों के माध्यम से लोगों में भारतीय संस्कृति और शिक्षा का विकास करती है | इसके अतिरिक्त एक विधयालय सिर्फ़ 16000 रुपये सालाना में चलता है |

Thursday 9 April 2015

The Middlemen

Often the middlemen do not let the farming and the cottage industries flourish. Since the small producers are always in desperate need of money, they sell their products to the middlemen who, taking the benefit of their needs, purchase the products at the lowest rate. These middlemen then create an atmosphere of shortage of such food, goods or material in the market by hoarding them and thus they ultimately succeed selling them at the highest possible rates. Finally, neither the small scale producers nor the consumer ever has a chance to take the benefit of a direct marketing. We need to discard Mandi Samiti practices and allow such mandi markets for farmers to sell their products directly to the consumers. This should be an additional option after the government purchase.


In our Indian system, food products go to a consumer through a middleman. Most of the farmers face the want of basic capital to invest in producing their crops. Often, they manage to meet such requirements with bank loans and the borrowed money at a high rate of interest. Many times, they still fail to irrigate and fertilize land properly and, as a result, they have poor crops. Being overburdened by the loan & interest and the pressing need of household expenses, they sell their products as soon as it is ready. The middlemen take the advantage of their need and purchase their products at the lowest possible rates. Now since such middlemen succeed purchasing all the agricultural products from the farmers, they succeed having monopoly on it. They afterwards hoard the stock and sell that at as higher rates as it is possible for them. Now if the farmers are provided with seed, fertilizer, diesel and irrigation facility at lower rates and in sufficient quantity, they would not be compelled to sell all their products soon as it is ready or they would be able to wait for the better rates. The middlemen in this situation will not be able to have a hold on all the stock and thus the market will run with a balanced source of supply. To sum up, it can be said that if the farmers are poverty stricken, the price in agricultural products can by no means be stopped from rising as a law against hoarding is very difficult for the government to enforce quite effectively. 

Wednesday 8 April 2015

Ram


They say there is no God because if He has been, He would be visible to all. Just as we live in the sea of air, so do fishes in the sea of water. We are unable to see the air similarly fishes cannot see water. Now to see the air or water we need to see it from outside it. God is omnipresent, omniscient and omnipotent. Since nothing can go outside Him, it is impossible for anyone to see him. Moreover, we still feel the presence of the air and what it does for us. We must think that the universe is not run by man or anything else. It still goes very systematically. We see mind behind all that happens in the world and something supernatural governing it. When we reach the age where we are able to reproduce ourselves, we are mad to do that. Who cares about the future world? Who is concerned about the thing we need for our survival? If it is not God who else? Before making a thing or a creature, God is mindful of the vacancy for them. He sets their minds accordingly and therefore the person likes what he has been sent for. God is there and we also feel his super management – only we do not try to realize His presence. Negation of mind is the presence of God and mind over matter is the case of standing further forward than Him, facing the world.

The difference between me and Ram is that I am an individual being and Ram is one universal. When I am too self-centred to think about others, I am an atheist but as I worry about the world, I become a devotee of Ram, bhakt Prahlad, sant Tulsidas, who never lived for their own sake. They never cared about what they would eat and where they would sleep – they lived for the whole humanity and therefore they are called the worshipers of Ram.

A happy and peaceful life is lived by those who think that all that they have have been given to them by Ram, the sole owner of all, that even their title and belief are not theirs, that they do what they have been asked to by Him, that they obey Ram with the strength transferred to them by Him and that their knowledge is restricted to the area of their work. Hey Ram, show me the way of love!

Shyam, people point the finger at Meera needlessly – your flute calls Radha, Radha.

No, no Krishna has got to play his flute, whether it is for Meera or Radha.

Whether it is the currents of the Yamuna or the tree under which He plays his flute, all belong to Prabhu Krishna Kanhaiya.

In fact, all the people of Brij are fan of Shyam.

People point the finger at Meera needlessly.

No, no Krishna has got to play his flute, whether it is for Meera or Radha.

Nobody knows whom His flute calls out, but it is obvious that it sings loud in its admiration for those who are enthusiasts for its notes.

Who is that who is not a slave to it?

Govind loves both Meera and Radha.

Shyam, people point the finger at Meera needlessly – your flute calls Radha, Radha, the name of all that exists!!!

Tuesday 7 April 2015

Sadguru




A lovely garden though we had,

Sweet, sweet voices made us mad,

Yet all was dark – oh, dark, dark, dark!

But soon we tried all around us to mark.


Grateful are we to our parents

And grateful are we to our friends,

But we know not how to say a thank

To the man who filled us with the light vibrant.

Spiritual pursuit leads to peace and thus makes your mind pure and healthy. It does not violate the laws of nature but makes your mind capable of achieving your goal because God operates everybody by their minds. So let’s spare a few moments for some spiritual cause – not because we want to escape our work and duties but because we have got to rest our tired and exhausted mind. Sadgurudev is the sun that spreads spiritual light in the universe of heart and mind. Well, the sun can brighten several planets but the darkness in the heart remains unless it is open to receive the celestial light of a Sadguru’s teachings.

We are controlled by three layers of administration. The family head, the head of the nation and the head of the universe (Sadguru) are the different rulers who take care of us and make atmosphere for us to lead an easy life. The head of the family and nation may sometimes lose their sense of belonging or ownership and be careless or selfish, but the Supreme Teacher/Ruler is the sole owner of the world and can by no means ignore the interest of any creature. He looks the world as a whole and also into the need of every individual. He gives us food, water, shelter and favourable conditions.

Rise above the world in your mind, you'll see there the true form of sadgurudev, the sense itself which is Parmatma where peace dwells and happiness looks you after.

दिल में जाने सदगुरु क्या रंग भर दिया है

नज़रें बदल गयीं हैं जीवन संवर गया है ...

Monday 6 April 2015

मदारी

बचपन के दिनों में जब फसल तैयार हो जाय दोपहर के समय अचानक मेरे गाँव के कुत्ते भौकने लग जाएं,  साथ में डमरू की तेज आवाज आने लग जाय | हम लोग घर से भागते हुये डमरू की आवाज की ओर दौडें और देखें कि एक मदारी या तो बंदर या भालू या कई जमूरों के साथ किसी के घर के सामने मैदान में बांसुरी के साथ डमरू बजा रहा और जमूरा ड्रम पीट रहा है | हम लोग बड़े चाव से उनके खेल देखें | अंत में मदारी जमूरे से बोले | बोल जमूरे, गाँव के लोग कैसे हैं ? वह चादर के अंदर से जवाब दे, गरीब | तो जमूरे तेरी रोटी का क्या होगा ? वो बोले, लगता है हमारा तो बस उपर वाला ही बचा है | ऐसा सुनकर गाँव के बच्चे ताव में आ जाएं और खूब सारा अनाज लाकर उसकी चादर के उपर ढेर कर दें | मदारी यही खेल हर गाँव में घूम घूम कर करे और शाम तक काफी धन बना ले

Saturday 4 April 2015

हनुमान जयंती


हनुमानजी जिनकी प्रबल मुष्टिका प्रहार से राक्षसों में चीख निकलने लगती है, मेघनाथ की हड्डियाँ करक उठती हैं, कुम्भकरण की नींद भाग जाती है, रावण बौखला उठता है, लंकिनी जमीन पर ढनग जाती है वही हनुमान माता सीता की गोद में नन्हें, कोमल, अत्यंत प्रिय शिशु भी होते हैं | रामजी के आत्मा में बसने वाले प्रभु हनुमान जी महराज बहुत भक्त वत्सल हैं | हम उनसे प्राथना करते हैं कि वे हमारी रक्षा करें तथा हमें सद्बुद्धि से प्रकाशित करें | हनुमान जयंती की सबको शुभ कामनायें !

Thursday 2 April 2015

The Reservation



Earlier the benefits reached only a few who not only took the repeated advantage but also were already well-bred and so a large number of the needy could get nothing except for a fake emotional satisfaction, as congress enticed the whole class of SC/ST into voting for them by providing jobs to only a few of them. Now PM Modi has been doing the opposite, trying to benefit the huge group of the real deprived. The ‘Stand-up India’ has done to get these disadvantaged to their feet.

आज कोई देश थोड़ा भी कमजोर है तो उसे हड़पने वाले बहुत हैं. सीरिया, इराक़, फ़िलिस्तीन, तिब्बत, ताइवान सहित चीन के इर्द-गिर्द तमाम सारे देशों का अस्तित्व ही ख़तरे में है | ड्रैगन की विस्तारवादी नीति से संपूर्ण एशिया आस्थिर है | तकनीकी विस्तार में होड़ लगी हुई है | सभी प्रभावशाली देश अपने प्रतिभाशाली नागरिकों को संरक्षित कर रहे हैं | भारत की प्रतिभा भेद-भाव वाले क़ानून से हतोत्साहित है | मुगल काल और अँग्रेज़ी हुकूमत में सबकी आवाज़ बन्द थी | आज नोचने के लिए सबको भारत माँ की हड्डी चाहिए - उसकी सेवा करने का कर्तव्य किसी का नहीं है | यदि ऐसा ही रहा तो जातीए घृणा फैलाने वाले लोग किसी गैर हिंदुस्तानियों की चुपचाप गुलामी कर रहे होंगे |

कॅंप्यूटर तकनीक में आई क्रांति ने पिछले कुछ दशकों से 60 से 70 प्रतिशत मानवीय मेहनत का अपहरण कर लिया है | और तो और कंप्यूटर से कंप्यूटर, मशीन से मशीन बन रहे हैं | कोई देश यदि चाहे भी तो इस व्यवस्था से बच नहीं सकता क्योंकि दुनिया के साथ चलना उसकी मजबूरी है | इसके विपरीत हमारे देश में पिछली सरकारों की कृपा से फर्जी डिग्री धारकों की लाइन लग गई है | अब नौकरी तो कोई भी सरकार क्यों न हो सबको दे नहीं सकती | ऐसे में आरक्षण धीरे-धीरे अर्थहीन हो रहा है | आगे चलकर यह किसी का कोई भला तो नहीं करेगा बल्कि राजनीति के पत्थर पर घिस कर वह हथियार बनेगा जिससे गृहयुद्ध होगा क्योंकि बढ़ती वेरोज़गारी की आग में यह घी का काम करेगा |

हिन्दुस्तान का समाज बदल गया है आरक्षण की वजह से नहीं बल्कि आर्थिक, सामाजिक बदलाव से | अब किसी विशेष जाति के लोग ग़रीब और पिछड़े नहीं हैं - अब हर जाति के लोग पिछड़े और अगड़े हैं | अब मजदूर अच्छी आमदनी करता है और बीटेक बाबू सड़क पर निठल्ले हैं | सरकार की प्राथमिकता ऐसे कमजोरों को सहयता देने की होनी चाहिए जो वाकई असहाय हैं न कि आरक्षण का ढोंग करने की | अब आरक्षण का मतलब किसी वर्ग को सहारा देना नहीं रह गया बल्कि अब यह उसके हाथ में एक चाकू बन गया है जिससे वह देश के लोगों को टुकड़े-टुकड़े में बाँटती है | अतः इस बहुमूल्य अस्त्र को राजनीति से अलग कर पाना लगभग असंभव हो गया है | फिर भी अगर सभी वर्ग आरक्षण की माँग करते हुए आंदोलन कर दें तो शायद सरकार झुक सकती है |

The world is running quite too fast and to keep pace with others, we need to be innovative, literate and free of orthodox sorts of things like caste, community and all that give rise to the divide politics. We need to discard all those who make a fool of the people by way of tempting them with freebies instead of sharing the resources of the country with them. We need to discard all those who make a show of the reservation instead of creating new jobs.

What the long reservation policy has given to the people I wonder. The policy of keeping a fixed number of jobs and places in certain institutions – for whom? Whether it is for these SC, ST and BC people. Certain political parties that have been cashing in on the divide between the different castes have never been concerned about the creation of new jobs and the growth of the national economy, and have never aimed to benefit the whole reserve categories. The reservation policy is effective only when there are chances for more jobs, more recourses and expansion of economy. The two parties ruling Uttar Pradesh for a long time talk high about the reservations and make it a tool for doing their politics, but since they have made the mess of the state’s economy, they are not in the position to recruit employees despite that there is a large number of vacancies in every department. Reservation stands when there are opportunities of jobs. They are making a fool of OBC, SC & ST. Above all, if there are chances for a few government recruitments, a ruling party always tries to recruit young men from a particular caste instead of from the whole deserving lot.

The private sugar mills in UP often defer payment for as long as possible, the sugarcane farmers are crying under the burden of increasing debt. A great number of SC and ST still need social justice. The majority of BC are still poverty stricken people. Generally, they are in low-paid jobs, pulling rickshaw or living as labourers. A good number of them are bound to move out and are slum-dwellers. The times have changed. The long term high-caste unemployed have also become a new underclass. The pool of people with a lower social and economic position has widened with the heavy inflow of unemployed people of all castes. Now castes do not make the upper and lower classes; instead, the political inheritance and the repeated benefits of reservation make high society and unemployment make low social class.

So how long will these two parties keep milking the state by alluring people with the bait of government employment? Do they think people do not understand that the economy of the province has now become so poor that they can seldom think for a fresh recruitment and if there is no recruitment, there is no room for reservation? Do they think people do not know that they simply talk big about the reservation instead of talking about all those things – like the economy and a corruption free system – that can make it implementable? Mind, you can no more use such false policies to beguile people into voting for you! Those who are ready to spend the resources on the unemployed youths and on the poor instead of helping all themselves will rule the state; those who make positive efforts to raise the state to a economic height will rule it; those who leave no stone unturned in the process of development and generation of new jobs will rule Uttar Pradesh.

We can also categorize the people of India into reserve class and general class. The reservation policy was meant to uplift the downtrodden. To a certain extent, it served the purpose but it has harmed the mindset of the class more than it did to improve their social conditions. Now they have started to have unrealistic expectations of the government, always waiting for subsidy and welfare schemes, and what is more, they have developed a natural hatred of the general class. On the contrary, the general class that knows that the government is not going to support them try to get things by fair or fouls means or by raising themselves to excellence or by doing hard labour. Reserve class always thinks what the government is going to give them rather than thinking what they are going to give to the country. A family that has availed of the reservation benefit should be put in general category so this benefit may cover the last person of the category. An industrialist eats not more than what a man eats; he cannot use more than a room or a bed; often he has not a large family. Yes, he lives a luxurious life and spends far more than an ordinary man but in return he works and worries day and night. He eats better and also feeds thousands of people. It is he who faces stiff competition from international rivals; it is he who creates job in the country; it is he who fills the treasury. An Indian capitalist never donates his wealth to a foreigner. Now those who hate capitalists try to think what they give to the country. If they are not provided jobs, they will die of unemployment.

It is master who exploits his workers, not man exploits man, nor does any community. A worker when he becomes master exploits other workers even in more cruel and inhuman way. Reservation policy was introduced to raise a crushed community to the level where it could live with equal status. It, however, never meant that the people of the privileged community start exploiting others out of vindictiveness. Anyone can observe how revengefully they behave the people of other community. It is obvious that they are often biased towards the people of their community and against the people of other community. Their breaths always smell of a sense of hatred for the then upper class. Very few of them seem to be loyal to the organisation in which they work, or to be more precise, most are not fearful of misappropriating funds. They pursue their own interests, exploiting their privileged potion. It is just one of the side-effects of democracy. Mother India is the mother of all her sons – they should not forget that they are thus making their enemies.

A nationalist eye evaluates the performance of a government and not the prejudiced eyes. Those who have had a government job through relaxations provided in reservation clauses are completely prejudiced in favour of the government that supports and talks high of the reservation. They will never oppose such a government, even if it were selling the country. A person who has enjoyed certain illegal privileges during the UPA Government will greet Congress with open arms, ignoring all the harms that it has caused to the country. A parasite never cares for its prey. Such people are traitors therefore need to be ruled with an iron hand instead of giving further benefits, or rather they should be treated as a general candidates so they do not block the way of the deprived brothers to take the benefit of the reservation.


Wednesday 1 April 2015

Human Values

Generally every doctor is burning with a fierce ambition to be rich and in his love for money he is blind to the predicament of a poor sufferer. He has to extort money from his patient no matter whether the patient is poor or rich. Every day he invents a new way for it. For example, he can cure a simple disease without any examination of a part of body, but in his greed for commission, he sends him to a pathologist. Certain doctors are so callous that they take out some precious part of a patient’s body during a surgery and later they sell it at a high price. A doctor is considered to be someone after god – it is an irony that he has become the follower of Satan. It is not only the doctors, who have put their professional ethics aside, but also the judges, lawyers, teachers, engineers, bureaucrats and all. The only thing that concerns them is money – human values have nothing to do with them.

The democratic system is turning into its ugliest form not only in India but across the world. Where there is democracy, there is corruption and loss of law and order and a vulnerable government. You may call a democratic government vulnerable because in their greed for donation they often get reined in by a group of capitalists and also because of their compelling need of appeasing some groups of people.