Wednesday 26 July 2023

International Exhibition-cum-Convention Centre

 

Prime Minister Narendra Modi inaugurated the International Exhibition-cum-Convention Centre complex and unveiled its new name --Bharat Mandapam at Pragati Maidan, New Delhi on Wednesday, 26 July 2023. The inaugural ceremony was attended by around 3,000 guests including Union Ministers Piyush Goyal, Rajnath Singh, Dr Jitendra Singh, actor Aamir Khan. The Prime Minister made offerings to gods i.e. Havan and attended Puja ceremony prior to the inauguration. He also interacted with the workers who were involved in the construction of the complex and then felicitated them. The revamped IECC complex was developed as a national project at a cost of about Rs 2,700 crore and has a campus area of approximately 123 acres. Bharat Mandapam has been developed as India's largest MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) destination. The complex ranks among the world's leading exhibition and convention complexes in terms of its extensive covered space for hosting events. Its majestic multi-purpose hall and plenary hall have a combined capacity of seven thousand people, which is larger than the seating capacity of the famous Sydney Opera House in Australia. Its magnificent amphitheatre is equipped with a seating capacity of 3,000 individuals. The Convention Centre also has a range of advanced facilities, such as a fully Wi-Fi-covered campus enabled with 5G technology and 10G Intranet connectivity. Among its offerings is an interpreter room equipped with cutting-edge technology supporting 16 different languages.

Friday 14 July 2023

Chandrayan-3

 


The Indian Space Research Organisation (ISRO) embarked on the third Lunar Mission after the second mission had failed in 2019 owing to the crash of lander named Vikram on to the moon surface. Today it launched Chandrayan-3 from the Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota, Andhra Pradesh. The LVM-3, the heavy rocket, carried the 3.8-tonne spacecraft, which is now on the way to the moon and is expected to complete its journey on August 23. Chandrayaan-3 is equipped with a lander, a rover and a propulsion module. Congratulations to our ISRO on completing the first step successfully towards a safe landing on the surface of the moon.

Friday 7 July 2023

अखिल भारतीय साहित्य परिषद् - बहराइच

 


अखिल भारतीय साहित्य परिषद् सम्पूर्ण देश में साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय परंपरा एवं जीवन पद्यति की वर्ष भर नई पीढ़ी को शिक्षा देता रहता तथा इस प्रकार उसे सुसंकृत करता रहता है। इसी क्रम में राम जानकी मंदिर, हमजापुर में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् - बहराइच के तत्वावधान में व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा मनाई गई। उपस्थित भक्तों ने महर्षि वेदव्यास तथा अपने गुरु देवों की पूजा आरती की। साहित्य परिषद् की ओर से इस अवसर पर एक सरस काव्य गोष्ठी भी की गई जिसका आयोजन परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष गुलाब चन्द्र जायसवाल तथा जिलामहामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा के द्वारा किया गया। गोष्ठी परिषद् के जिलाध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह रैकवार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें डा दिनेश त्रिपाठी शम्स मुख्य अतिथि थे। कवियों ने महर्षि वेदव्यास को समर्पित तथा गुरु महात्म्य पर आधारित गीत गाये। राष्ट्रीयता विषय के प्रसिद्द रचनाकार गुलाब चन्द्र जायसवाल ने महर्षि वेदव्यास का परिचय देते हुए पंक्तियाँ प्रस्तुत की "है वेद रचा और ब्रह्म सूत्र गीता जैसा अदभुद सुग्रंथ, पग-पग पर दर्शाया करते महाभारत हमको पूज्य पंथ। अंतिम भागवत पुराण रचा श्री वेदव्यास महान संत।" रुचि मटरेजा ने पावस गीत गाया "रिमझिम बारिश की फुहार, हम सब गायें मल्हार।" रमेश चन्द्र तिवारी ने गीता, भागवत पुराण के रचयिता तथा वेदों के विभाजन कर्ता महाराज व्यास जी की वंदना की "हे महाकवी, चिरकाल कवी, हे काव्य रूप कवि शिरोमणी, ज्ञान रूप हे महर्षि व्यास, हे कवि तारों में दीप्त रवी, तुमको नमन करूँ मैं पुनि-पुनि, नमन करूँ पुनि नमन करूँ।" विनय शुक्ल जीवन के यथार्थ को उजागर किया "चार पैसे, चार लोग, चार बातें, चार कंधे - बस यही जीवन।" शाश्वत सिंह पवार कविता पढ़ते हुए कहा "एक दिन तो झुकायेंगे अर्जुन का सर, सारे एकलब्य हैं साधना कर रहे।" विमलेश जायसवाल विमल ने अपनी कविता पढ़ी "जो प्रीति नहीं कर सकता घूंघट का व्यापार करे, बाहों को बदल-बदल कर जीने की लाचारी है।" डा दिनेश त्रिपाठी शम्स शेर पेश किया "खुद से यदि प्रारम्भ न हो बदलाव कोई, युग परिवर्तन के सारे अभियान अधूरे हैं।" शिव कुमार सिंह रैकवार ने अवधी गीत गाया "नभ के अँगनवाँ में ठुमके बदरिया, रंगधानी धरती के लहकै चुनरिया।" बैजनाथ सिंह भक्ति रचना प्रस्तुत की "मेरा सारा जीवन बीते सीताराम लिखते लिखते, मेरा प्राण जब भी निकले प्रभु राम रटते रटते।" राकेश कुमार रस्तोगी विवेकी सद्गुरु वंदना की "सारे तीरथ धाम आपके चरणों में, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।" डा अशोक गुलशन ने गजल पेश करते हुए शुरुवात की "बिना लिए गुरुदक्षिणा जो देता है ज्ञान, सच्चा शिक्षक है वही, शिक्षक वही महान।" छोटे लाल गुप्त ने भजन प्रस्तुत किया "जो लाखों की विगड़ी बनाई न होती, तो हमने ये अर्जी लगाई न होती।" सुभाषित श्रीवास्तव अकिंचन ने चाँद शेर पढ़े "चाहते हो अगर रोशनी, शमआ दिल की जला दीजिये।" इस अवसर पर पुण्डरीक पांडेय, प्रताप नारायण पाठक, बुद्धि सागर पांडेय, शिव प्रसाद आदि बहुत से श्रोता उपस्थित रहे।

रमेश चन्द्र तिवारी 945167312