Friday 24 January 2020

जगतगुरु परमहन्साचार्य जी महाराज

दिनांक 23 जनवरी 2020 को तपस्वी दास जी छावनी के जगतगुरु परमहन्साचार्य जी महाराज राम लला जी के सहित बहराइच पधारे | उन्होने अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर शहर के बुद्धिजीवियों की एक सभा की अध्यक्षता की | सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए तीन माह के अंतराल में एक ट्रस्ट का गठन करना है तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है | इसलिए मैने एक जन-जागरण अभियान चला रखा है कि इस ट्रस्ट का अध्यक्ष सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत जी को बनाया जाय क्योंकि वे निष्ठावान, राष्ट्रभक्त, धर्मपरायण भारतीय हैं | उनके नेतृत्व में मंदिर का निर्माण सफलता व भव्यता प्राप्त करेगा | उन्होने आगे कहा कि इस उद्देश्य के लिए सारे देश में 1008 जन-जागरण कार्यक्रम करने का उन्होने अनुष्ठान किया था | बहराइच में यह उनका अंतिम कार्यक्रम है जो तीन दिन तक चलेगा | वे गाँव गाँव जाकर इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे | इस मौके पर सदानन्द तिवारी, नन्द्किशोर शुक्ल, पुत्तन तिवारी, हरिओम शर्मा, जितेंद्र बाजपेयी, साकेत तिवारी, अजय शंकर, निखिल सिंह, वैदिक सिंह सहित बहुत से अन्य लोग उपस्थित थे |

Friday 3 January 2020

Honoured with ‘International Junoo Award-2019



‘विश्व मानव संघ’ प्रतिवर्ष 1 जनवरी को प्राणी एवं पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से 'मानव दिवस' मनाती है । ‘मानव दिवस’ की शुरुवात विश्व मानव संघ के संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी, लेखक व् चित्रकार डा. रश्मि भूषण जुनूँ ने की थी । इस वर्ष यह कार्यक्रम प्रेस क्लब, हज़रतगंज लखनऊ में संस्था के वर्तमान अध्यक्ष श्री प्रवीण भूषण द्वारा सम्पन किया गया जिसमें स्वर्गीय डा. रश्मि भूषण (सस्थापक), स्व. माँ प्रेमलता (द्वितीय अध्यक्ष विश्व मानव संघ) तथा विश्व प्रसिद्द कवि व् नाटककार विलियम शेक्सपीअर को श्रद्धांजलि दी गयी तथा परमपरानुसार विभिन्न विशिष्ट कलाकारों, साहित्यकारों, दार्शनिकों, पर्यटकों, चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं साहसी कार्य करने वालों को ‘इंटरनेसनल जुनूँ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया । रमेश चन्द्र तिवारी अँग्रेज़ी में लिखी गयी अपनी कहानी संग्रह ‘स्निपेट्स ऑफ लाइफ मयूजिक’ के लिए ‘विश्व मानव संघ’ द्वारा सम्मानित किए गये । कथा लेखक के अनुसार उनकी इस पुस्तक में 21 मनोरंजक व बहुमूल्य अनुभव युक्त लघु कथाएँ हैं । पुस्तक पाठक को चन्द घंटों में वह सब प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है जिसे उन्होने कई वर्षों में कठिन परिश्रम करके सीखा है । कहानियाँ मानव जीवन के रहस्यमयी पन्ने खोलती हैं, रोचक ढंग से सत्य प्रस्तुत करती हैं, अध्यात्मिक विषय पर आधुनिक सोच का विश्लेषण करती हैं, जीवन की कुछ आम समस्याओं का व्योहारिक निराकरण सुझाती हैं, शासन तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनैतिकता को उजागर करती हैं तथा निश्च्छल निर्मल प्रेम के मनोरम भाव से मस्ती करती हुई हृदय की गहराइयों में उतर जाती हैं । इस संकलन में कुछ कहानियाँ ऐसी हैं जो गहरी सरिता की तरह हैं जिसमें जितना कोई डूबेगा प्रत्येक बार एक नयी जल सतह की शीतलता का अनुभव करेगा ।



‘World Human Organization’ celebrates ‘Human Day’ on first January every year to increase public awareness of protection of man and the environment. This year ‘Human Day’ was organized at the UP Press Club, Hazaratganj, Lucknow by the Chairman of the Organization, Mr Praveen Bhoosan. All the guests and the participants paid tribute to its founder, Dr Rashmi Bhoshan Junoo (an internationally known social worker, illustrious author and celebrated artist) his successor, late mother Premlata, an eminent poetess, and famous playwright, William Shakespeare. Then a few leading writers, poets, social workers, health care workers, philosophers, painters and talented students were honoured with ‘International Junoo Award-2019.

Ramesh Chandra Tiwari was presented with this prestigious award for his well-known collection of short stories under the title Snippets of Life Music which brings together twenty one short stories. According to the author the book is an album of a variety of stories that cover both sad and cheerful aspects of life and the stories in it are the pictures of varying human minds. They put true examples of how a particular type of person will respond in a particular situation, warn the readers of the consequences of various character flaws and show them the successful ways of life. They also put both moral and immoral ways of life with their effects on the society side by side and leave for the readers to see which to choose. They are a magical mix of fantasy and reality. He says each of his stories informs, resonates with emotions and represents different universal themes.