Thursday 30 April 2020

With You in Spirit


Warm in winter and cool in summer,

There are those who forget me never.

I reproach myself for being so selfish,

Though I am always with them in spirit.

Sunday 26 April 2020

मास्क



आदमी से आदमी दूर हो गया
घर में रहने पर मजबूर हो गया ।
दुनिया रिश्ता तोड़ लेगी कहीं
कोरोना के इश्क में मशहूर हो गया ।




आदमी वह नहीं मौत वह आदमी
मास्क पहने विना जो दिखे आदमी ।
देवदूतों के छक्के जहाँ छूटते
वेफिकर है वहाँ भी यही आदमी । 




जहाँ की तहाँ जिंदगी रुक गयी
हेकड़ी सख्स की धूल में मिल गयी ।
अब न कहना खुदा कौन सी चीज़ है
जब सड़क पर तेरी आबरू लूट गयी ।
 

Tuesday 21 April 2020

Taoism


People do not want to live a simple life. In their greed for luxury and comfort, they have peeled the earth, perforated her heart and sullied her water and air. She is so badly wounded that she is in a coma. Man has reached a climax with the earth, water and air. Now when nature could not tolerate any further atrocity, it finally chose to spray humanity with death. Covid-19 has created a situation in which there is no way to survive. Man has been checkmated. Long-term lockdown may end in famine and without lockdown the disease cannot be stopped from causing enormous destruction of lives. Look how the people of the developed countries are desperate to have lockdown removed. They cannot give up their luxurious life-style come what may. 

If only people could lead a simple honest life and not interfere with the course of natural events. 

Friday 17 April 2020

COVID-19




No precautionary measure against corona is as effective as to suspend unnecessary travels. Travelling to foreign countries is sure to invite corona, but travelling to places within the country is sure to spread it everywhere. Sanitizer is not available in the market. Hoarders are dregs of society, enemies of human being, so they must be severely punished.

COVID-19 has terrified humanity. Normal life is at a standstill and the world economy is faltering. Nobody knows what will happen next. There is something that has greater power; there is something that wants to bring a big change. Man, you are the puppets in the hands of nature – you cannot go against its will. Now all you have to do is help yourselves and to pray to God. Wednesday, 18 March 2020

Nothing can be a better strategy to wage a war against corona virus as the public curfew suggested by our Prime Minister in his address to the nation today at 8.00 pm. Thursday, 19 March 2020

Birds and animals often face survival crisis, so do man with corona virus spreading across the world. For all their advanced technology and mighty military, they are not safe anywhere except for their homes. By this janatacurfew the government intends to warn us to be on the alert for a long-term home incarceration if COVID-19 is not curbed. Friends, observe janatacurfew to avoid longer period of confinement.

If you are not pleased with the Modi government, even though you follow janatacurfew - for you need to live to oppose the government. Sunday, March 22, 2020

When we are in a street or a city square or on a road, we never believe that the traffic moving like a river there may come to an end over a period of a single day, because we have always seen it flowing. Friends, reduce traffic, or corona will reduce it forever. Nothing is permanent in this world – insects grow and die out. Against the powers of nature, man is not much stronger than insects.

Nobody can judge that a person near them is infected with coronavirus. Nobody can feel they have been infected with it until, after one or two weeks, they have had a high fever. So stay indoors, dear – to suffer deprivation for a short period is better than to pack up; the world is there for us as long as we are alive.

There are certain people who have got to grumble about every decision that the government takes. A few days ago they accused the government of delaying the lock down. Now when the Prime Minister has announced a complete lock down for three weeks, they have begun to find out the side-effects of it. These pinkists and the congress now discover politics in corpses. Tuesday, March 24, 2020

The migration of a large number of people from metros to their home villages has reversed the meaning of lock down. India is a heavily populated country – no system can save it from corona pandemic. We look towards Mahaprabhu Hanumanji in the hope that it is He, only He, who can protect us. Saturday, March 28, 2020

Our age-old culture has never approved kissing, embracing or shaking hand publicly, but it has been the custom in western countries for everyone to do these things. The people of India too adopted this vulgar social-climbing. Now when Corona is killing people across the world, it is time for the so called modern people of our country to follow their own traditions and customs which can make their lives safe, sound and healthy. Corona is not a disease but a universal teacher to teach the world what a standard culture is.



जब सारी दुनिया कोरोना से या तो पीड़ित या भयभीत है तब कुछ मानवता के दुश्मन मौके का फ़ायदा उठाने में लगे हैं । उदाहरण के तौर पर दवाओं के जमाख़ोर, नकली दवा निर्माता, ढोंगी झाड़-फूँक वाले बाबा, अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्व, और तो और दवा बनाने वाली कुछ कंपनियों को तो जैसे अपने दवाओं के प्रचार करने का मौका मिल गया हो । ऐसे सभी लोगों का उद्देश्य मुनाफ़ा कमाना है न कि महामारी की रोकथाम में मदद करना । जिन्हें इसके लिए कुछ कर गुजरना है वे तो टीवी से दूर रात दिन एक कर कारगर दवा या वैक्सीन के अविष्कार में लगे हुए हैं ।

जिन लोगों को बाहर निकलना बहुत अनिवार्य नहीं है उन्हें चाहिए कि वे बाहर न जाएँ । घर में रुकने से सुरक्षित और कोई उपाय नहीं है । वेवजह घुमक्कड़ लोग खुद मुश्किल में पड़ सकते हैं और अपने आस पास के लोगों को भी मुश्किल में डाल सकते हैं ।

प्रधान मंत्री जी ने जनता कर्फ़्यू के दौरान सायं 5.00 बजे 5 मिनट के लिए शंख, थाली, घंटा, घंटी इत्यादि बजाने का जो सुझाव दिया वह देखने सुनने में तो एक सामान्य सा कार्य है किन्तु इसका प्रभाव बहुत व्यापक है । सबसे पहले तो यह कोरोना ख़तरे के दौरान आवश्यक सेवाओं में कार्यरत हमारे भाइयों व बहनों को जनता की ओर से उत्साह वर्धन है व उनके प्रति कृतग्यता की अभिव्यति है । दूसरा यह एक लंबे एकांत के मध्य एक मनोरंजक क्षेपक है । तीसरा आमने सामने आकर लोगों को चहल पहल की अनुभूति का मौका है । प्रधानमंत्री जी एक कुशल व्यवस्थापक व प्रशासक होने के साथ साथ एक उच्चस्तरीय मनोविज्ञानिक भी हैं ।

इस वर्ष मौसम कुछ इस तरह बना हुआ है जैसे महादेव ने कोरोना देवी को भेजा हो कि जाओ मृत्युलोक, और वहाँ बुद्धिजीवियो व प्रभावशाली लोगों में फैली अनैतिकता को समाप्त करते हुए विस्फोटक जनसंख्या पर नियंत्रण बनाओ । और हाँ मैं इन्द्रदेव को आदेश देता हूँ कि वे तुम्हारे अनुकूल वातावरण बनाए रखकर तुम्हारी सहायता करें । Sunday, March 22, 2020

कोरोना को हल्के में न लें – ये लाशें बिछा देगी ! देखिए कैसे :-
एक व्यक्ति इटली से लौटा । उसे 14 दिनों तक पता नहीं चला कि वह कोरोना से संक्रमित है और वह प्रतिदिन 50 लोगों को संक्रमित करता रहा । जब तक वह जाँच मे पॉज़िटिव पाया गया उसने 700 लोगों को संक्रमित कर दिया । अब जब तक इन 700 लोगों को पता चला कि ये संक्रमित हुए हैं इन्होने चार लाख नब्बे हज़ार लोगों को संक्रमित कर डाला । अब ज़रा अंदाज़ा लगाइए क़ि संपूर्ण देश इसकी लपेट में कितने दिनों में आ जाएगा । केवल बारह सप्ताह में सारा देश नरक बन सकता है । फिर कोई चिकित्सा व्यवस्था प्रयाप्त नहीं होगी । आओ हम सब घर में रहें, लाक डाउन का पालन करें, कुछ दिन आभाव में जी लें ताकि आने वाली दीवाली खूब खुले दिल से मनाने के लिए जीवित बने रहें ।

यह कोरोना नहीं है बल्कि दुनिया की अभद्र जीवन शैली के विरुद्ध प्रकृति की कठोर व्यवस्था है । एक दूसरे से दूर रहकर बैठने, उठने की परंपरा को छुवाछूत की संज्ञा दी गयी । दूर से हाथ जोड़कर प्रणाम करना दकियानूसी और सेकहैंड स्मार्ट अभिवादन । सनातन सभ्यता से पुरानी और कोई सभ्यता नहीं है । स्पष्ट है उसमें समाज के लिए जो भी नियम निर्धारित किए गये हैं वे मानव जीवन के हज़ारों वर्षों के अनुभवों पर आधारित हैं अतः पूरी तरह से दोषहीन हैं । हमारी सदैव से परम्परा राखी व मिट्टी से हाथ धोकर फिर कपड़े उतारकर भोजन करने की रही है क्योंकि दूसरों के संपर्क में रहने की वजह से हमारे हाथ व कपड़ों को संक्रमित होना स्वाभाविक है । किसी प्रकार का वायरस भोजन के साथ हमारी आँतों में न जा सके ऐसी हमारी जीवन शैली रही है । ध्यान रहे शरीर के भीतर जाने के बाद ही वायरस सक्रिय होता है । जूते चप्पल पहनकर रसोई में जाना वर्जित था, क्यों? क्योंकि बाहर से आते समय जूते संक्रमित हो जाते हैं । घृणा की राजनीति करने वालों ने हमारी इन परम्पराओं की खूब खिल्ली उड़ाई । सेकुलरों बाज आओ वरना दुनिया के साथ तुम भी मरोगे । Wednesday, March 25, 2020

सामान्य दिन कितने अच्छे हुआ करते थे इसका अहसास लोगों को अब हो रहा होगा । आज प्रातः उठने के साथ भय, अनिश्चितता और उदासी से मन क्षुब्ध हो जाता है । बस यही सवाल, कोरोना की काली छाया दुनिया पर कब तक बनी रहेगी ? क्या इस कठिन दौर के उस पार हम निकलेंगे ? कहीं ऐसा न हो कि कोरोना पूरी दुनिया को घूँट जाय और वर्तमान सभ्यता को 100 से 0 पर लाकर खड़ा कर दे ? फिर वह कहीं नई सभ्यता की 1 2 3… का कारण न बन जाय ? एक सभ्यता केवल 5000 वर्ष चलती है । हमारी वर्तमान सभ्यता ने इस अवधि को पूरी कर ली है ।

आज़ाद देश में आज़ादी चाहने वाले लोग अधिक नहीं हैं किंतु जितने हैं उनकी सोच इतनी नकारात्मक है जिसकी कोई तुलना नहीं । अब ये लोग कह रहे हैं कोरोना-वोरोना कुछ है नहीं, इसे तो जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी ने हौवा बना रखा है । कुछ मौलाना अभी भी मस्जिद में नमाज़ अदा करने की अपील कर रहे हैं और इकट्ठे भी हो रहे हैं । मैने टीवी पर एक बूढ़े मौलाना को देखा । उसके सूझबूझ की बातों से मुझे श्रद्धा हो गयी । वहीं कुछ युवक मौलाना विद्रोह पर उतारू दिखे । ये युवक जब तक बचे हुए हैं तब तक कुछ भी सोच व कर सकते हैं लेकिन इनमें कहीं कोई संक्रमित हुआ तो उसके मानसिक स्थिति का जो हाल होगा उसे केवल वही महसूस करेगा । उसके पछितावे की कोई सीमा नहीं होगी ।

तुम पुलिस पर थूको, मेडिकल स्टाफ पर थूको, सड़कों पर गलियों में थूको - दुनिया तुम पर थूकेगी । 


Microsporogenesis(formation of male gametophyte)