Wednesday 27 October 2021

बंदी बना लिया

 


छत्र चाँदनी चाँदी की
चमक रहे हीरे मोती ।
सोने की रमणीक कोठरी
देवदूत हैं उसके प्रहरी ।
परियां थिरक रही हैं
कलियाँ निरख रही हैं ।
जीवन भर का जेल हो गया
अनजाने मे खेल हो गया ।
आँखों ने अपराध किया
सबला ने बंदी बना लिया ।

Friday 22 October 2021

कमी खोजो





विपक्ष पार्टी प्रमुख : कमी खोजो नालायक कमी, नहीं तो घास खोदोगे !

सलाहकार : नेता जी हम लोग चुपचाप नहीं बैठे हैं । प्रधानमंत्री मोदी तो चलो ठीक है - उसके मुये मंत्रियों तक को पैसा काटता है । भ्रष्टाचार का एक आरोप हाथ नहीं लग रहा है । जनता दनादन वैक्सीन लगवा रही है । वैक्सीन की एक दिन कमी पड़ जाती तो भी कुछ काम बन जाता । नौ महीने में सौ करोड़ वैक्सीन लग गयी है - दुनिया वाह वाह कर रही है । अब आप ही बतावो इसमें कहाँ से गुंजाईश निकालें ? किसान आंदोलन से कुछ उम्मीद थी । हम लोगों ने काफी पैसा खर्च किया, उपद्रियो को बटोरा, उपद्रव करवाए - कहीं कुछ नहीं । वर्षों बीतने वाले हैं कहीं कोई पुलिस कारवाही नहीं । अब तो इस आंदोलन से हमारी ही छवि खराब होने लगी है । फूट डालना भी मुश्किल हो गया है, सब राम मंदिर में दीवाने हो गए । मोदी, मोदी .....!! कान पक गए हैं ! हाँ, योगी के यहाँ शुरू में कुछ उम्मीद दिखी थी किन्तु धीरे-धीरे उसने भी मंत्रियों के चूड़ी टाइट कर दिए हैं और जो हमारे बाहुबली थे उन्हें जेल में ढूंस दिए हैं । कही यदि थोड़ी बहुत ही भुखमरी होती तो वेरोजगारी के नाम पर काम बन जाता । वह भी नसीब नहीं । स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सब दुरुस्त ! अब बतावो नेता जी मुद्दे कहाँ से लावें, वे हमारे घर में तो बनते नहीं ? वही धूल की रस्सी - अडाणी, अम्बानी, पेट्रोल, प्याज, दाल । फ़िलहाल कोई मोटी चीज हाथ लग नहीं रही है । नेता जी, यदि आपने कुछ अच्छे काम किये होते तो आज काम आते । उनकी कमी नहीं तो आपकी अच्छाई ही आपको सुझाते ।


Thursday 21 October 2021

महर्षि वाल्मीकि जयंती

अखिल भारतीय साहित्य परिषद - बहराइच के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा व् महर्षि वाल्मीकि जयंती राम जानकी मंदिर, हमजापुर में मनाई गई । उपस्थित भक्तों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा आरती की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अतिरिक्त मध्य रात्रि की मधुर चांदनी से अमृत प्राप्त खीर प्रसाद का वितरण किया गया । डा. उमाशंकर वीरेंद्र ने अपने भजनों से हर हृदय में भक्ति रस वर्षा की । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय मंत्री गुलाब चन्द्र जायसवाल व् जिला महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा रामायण के रचयिता ऋषिश्रेष्ठ के जीवन पर आधारित एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का प्रारंभ आयुष जायसवाल द्वारा वाणी वंदना व् भजन के साथ हुआ । तत्पश्चात कवियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की । गुलाब जायसवाल ने राम भक्ति पर लिखे गए छंदों का पाठ किया।:"राम ने वनवासी वानर भालू को गले लगाया है, कोल भील केवट सबमें भाई सा प्रेम जगाया है ।" राकेश रस्तोगी विवेकी जी ने एक मधुर भजन गया : "तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणाधार हो, एक तू दाता दयालु सबके पालनहार हो ।" कवि आशुतोष श्रीवास्तव ने राधा कृष्ण चरित्र पर रचनाएँ प्रस्तुत कीं । उन्होंने कहा : "राधा श्याम श्याम ही राधा यह अनबूझ पहेली क्या, तू कहती है श्याम तिहारी श्याम कहे मेरी राधा ।" विमलेश विमल ने भावपूर्ण पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए पढ़ा : "प्यार जब भी चढ़ा बेला की बेल पर, सायं सीढ़ी की जैसी बनी जिंदगी ।" रमेश चन्द्र तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा "भगवान वाल्मीकि संसार के प्रथम कवि माने गये हैं अतएव वे काब्य के जनक हैं । वे ही उस राम कथा के प्रथम रचनाकार हैं जो हमारी आस्था की केंद्र बिंदु है वे सनातन धर्म के वह स्तम्भ हैं जिस पर हमारा धर्म सदियों सदियों से अनेकों विदेशी आक्रांता आक्रमण से सुरक्षित रहा है ।" डा. अशोक गुलशन ने गज़ल सुनाई : "देखना मुश्किल नहीं है आँख खुलनी चाहिये, बात है दिल में अगर तो बात कहनी चाहिये। रोग कोई हो गया तो रोग का उपचार हो, ज़िन्दगी में हर किसी की साँस चलनी चाहिये।।"

Friday 8 October 2021

The Rise of NaMo and New India Launched at Patana

 


My book The Rise of NaMo and New India was launched on October 6, 2021 by the Honourable Deputy Chief Minister of Bihar, Shri Tarkishore Prasad at the closing ceremony of the twenty-day Service and Dedication Campaign to celebrate the 71rst anniversary of the birth of Prime Minister Shri Narendra Modi. The event was held in the Kailashpati Conference Hall of BJP’s head office in Patana, Bihar and attended by Shri Nagendra ji, regional organizing secretary of Bihar and Jharkhand, Shri Mrityunjay Jha, the state in charge of training BJP Bihar, Shri Sachindra Prasad Singh, the party’s co-ordinator for the training department Bihar, Shri Anand Pathak, the assistant co-ordinator for the training department Bihar. The meeting ended with a detailed discussion on the pro-people measures undertaken by the Modi government in the last seven years and the BJP’s power base our responsibility.



मेरी पुस्तक 'द राईज ऑफ़ नमो ऐण्ड न्यू इंडिया' का विमोचन 6 अक्टूबर 2021 को पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री तारकिशोर प्रसाद जी के कर कमलों द्वारा किया गया । श्री नागेन्द्र जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री बिहार व् झारखण्ड, श्री मृत्युन्जय झा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी भाजपा बिहार, श्री सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदेश संयोजक प्रशिक्षण विभाग बिहार, श्री आनन्द पाठक, प्रदेश सहसंयोजक प्रशिक्षण विभाग बिहार की गरिमामयी उपस्थिति ने विमोचन समारोह में भव्यता प्रदान की । यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 71वें जन्म दिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के तहत भाजपा प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित कराया गया । 'मोदी सरकार की सात वर्षों की उपलब्धियां एवं भाजपा की लोकप्रियता' हमारा दायित्व विषय पर विस्तृत चर्चा के पश्चात कार्यक्रम समानं हुआ ।

Friday 1 October 2021

देश की सुरक्षा संस्कृति करती है और संस्कृति की सुरक्षा साहित्य करता है

 


किसी भी देश पर अपना नियंत्रण या तो उससे युद्ध करके किया जा सकता है या वहां की जनता के मन मस्तिष्क को अपनी विचार धारा से प्रभावित करके किया जा सकता है । ग्यारह सौ वर्षों में विदेशियों ने हिन्दुस्तान में दोनों काम किये । परिणाम यह हुआ कि हिन्दुस्तान न केवल तीन भागों में बंटा बल्कि आज इस बचे हुए देश को भी एक सूत्र में लाना कठिन हो गया है । विदेशी विचार धारा के प्रभाव में हमारी संस्कृति नष्ट हुयी है और दूसरी संस्कृति व्यापक स्तर पर फ़ैल गई है । यही वजह है कि एक बड़ी सख्या में लोग देश के प्रति निष्ठावान नहीं हैं और गाँधी परिवार की राजनीति अभी भी देश में जीवित है । संस्कृति की सुरक्षा साहित्य करता है । यदि रामचरित मानस व् भागवत कथा न होते तो आज बची हुयी भारतीय संस्कृति भी समाप्त हो गयी होती । साधु-संतों व् साहित्यकारों का दायित्व होता है कि वे देश के मौलिक विचार धारा की रक्षा करते रहें तभी देश की सत्ता पर देशी राष्ट्रवादी लोग ठहर सकते हैं नहीं तो वही होगा जैसे देश स्वतंत्र होने के बाद भी बुद्धिजीवियों के लिए अपने धर्म व् संस्कृति के विषय में बोलना मुश्किल था । बुद्धिजीवी व् वयस्क की विचारधारा को बदलना कठिन होता है वहीँ अशिक्षित व् किशोरों को सहज ही प्रभावित किया जा सकता है । यदि देश की प्रभुसत्ता को चिर काल तक अक्षुण्य रखना है तो नयी पीढ़ी को अपनी धर्म, संस्कृति व् भाषा से निरंतर शिक्षित करते रहना ही होगा साथ में किसी अन्य विदेशी संस्कृति को पनपने से रोकना ही होगा ।