Monday 19 April 2021

आ जा मैया

 



वन-वन ढूँढा घर-घर ढूँढा
ढूँढा हर फुलवारी में ।
मैया तुझको ढूँढ रहा हूँ
आँगन और अटारी में ।

अँखियाँ सूख गयीं है मेरी
दर्शन की लाचारी में ।
पल-पल बीत रहें हैं जैसे
तपती खड़ी दुपहरी में ।

आ जा मैया आ जा मैया
मन की शीतल झाड़ी में !
कर दे सुफल बैठ कर मेरे
जीवन रूपी गाड़ी में ।

Sunday 18 April 2021

मैया मेरा हाथ पकड़ ले !


तुझसे दूर नहीं रह सकता,
मुझे अकेले डर लगता है ।
पास मुझे अपने बैठा ले,
सदा साथ में अपने ले ले !
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको भूख लगी है,
भोजन दाता मात्र तू ही है ।
अपने हाथों मुझे खिला दे,
मन पुलकित तन सुंदर कर दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको नींद लगी है,
अन्य कहीं सुख शांति नहीं है ।
लोरी गाकर मुझे सुला दे,
प्रातः होते पुनः जगा दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको प्यार चाहिए,
तेरा मृदुल दुलार चाहिए ।
मुझको प्यारी थपकी दे दे,
कोमल कर से सिर सहला दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

तेरा निर्मल क्रोध चाहिए,
फिर स्नेहिल गोद चाहिए ।
मैया मुझको गले लगा ले,
मन में मेरे भक्ति जगा दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !


मोबाइल पर डाक्टर



मोबाइल पर आजकल डाक्टर मिल जायेंगे,
कोरोना इलाज के घरेलू नुश्खे सुझाएंगे ।
इनके फेर में कभी मत पड़ना भाई-बहनों !
नहीं तो घर में भी चूल्हे ठंढे पड़ जायेंगे ।

महामृत्युंजय मन्त्र का हिंदी व् अंग्रेजी में अनुवाद

 


ऋषि मृकण्डु उनकी पत्नी मरुदयति के पुत्र बालक मार्कण्डेय का जब यमराज ने पीछा किया तो वे भागकर वाराणसी के कैथी नामक स्थान पर शिव लिंग की स्थापना करके उससे लिपट गए और उनके मुख से महामृत्युंजय मन्त्र निकला । भगवान शिव वहां प्रगट हुए परिणामतः यमराज को वहां से लौटना पड़ा । आज जब कोरोना महामारी से मुक्ति पाने का कोई मार्ग नहीं बचा है तो महामृत्युंजय मन्त्र का जाप हमें सुरक्षा प्रदान कर सकता है । मैंने मन्त्र का हिंदी व् अंग्रेजी में अनुवाद करने की कोशिश की है जो निम्नवत है :

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् |

तीन नेत्रों वाले हमारे श्रद्धेय महादेव जो संसार रूपी फुलवारी का पोषण करके उसे सुगंधित करते हैं वे हमें उसी तरह मृत्यु से मुक्त करें किन्तु मोक्ष से नहीं जैसे ककड़ी अपने तने से होती है ।

Highly esteemed Mahadev with three eyes, who nourishes the world and fills it with sweet fragrance, relieve us of death but not of immortality like a cucumber is of its stem.

Wednesday 14 April 2021

Survive the Wintry Showers

 



The world is a fascinating slide show on the journey of life. Every new era appears in a different colour.

Once, kites and pigeons were used as messengers. People enjoyed the sweet pain of separation. Now your beloved is never far away from you, nor is she as enchanting as she used to be.

The warmth of your being with me in spirit has ever helped me survive the wintry showers in life.

Let me sit boozing - I am thirsty.
What if I drink my wine of beauty?

Corona II

 



Do you want to watch a horror movie?

Turn on the news and sit watching TV.

Corona pandemic is downright dangerous,

But the stories about it are more dangerous.

People slide into gloom and depression;

Corona will soak up love and compassion.


Monday 12 April 2021

कोरोना मार भगा दे

 

मैया कोटि कोटि प्रणाम
अस्तुति करूँ सुबह और शाम ।

द्धार द्धार पर मौत खड़ी है,
मैया तू क्यों मौन खड़ी है ?
कर दे भक्तों का कल्याण !
मैया कोटि कोटि प्रणाम !

दुर्दान्त कोरोना मार भगा दे,
उसके विष को भष्म बना दे ।
बचा ले अपनी हर सन्तान !
मैया कोटि कोटि प्रणाम !

Thursday 8 April 2021

मरना हुआ घिनौना



दुनिया भटक गई है,
मशीनों में फँस गई है ।
पढ़े-लिखे दरिंदों के फेर में,
जिंदगी लटक गई है ।


बाहर चमक दमक है,
अन्दर कोढ़, सड़न है ।
मरना हुआ घिनौना,
अब तो जीना एक कुढन है ।


जल में, वायु में, अग्नि में
कीटाणु पनप गए हैं ।
धरती करती है बज बज,
गंध के छल्ले घुमड़ रहे हैं । 

Tuesday 6 April 2021

A Book for Election Campaign

 The Rise of NaMo and New India can win public supports

India is a big country with a wide diversity of views and cultures. A few people may be troubled by the policies of the Modi government, but the country is witnessing an overall improvement in standards of living. The Rise of NaMo and New India puts forward convincing arguments to prove PM Modi’s point, therefore can help unthinking people overcome their deep prejudices against the Prime Minister. I would strongly advise the BJP candidates to distribute the copies of this book among the voters who they think will not support them. I can affirm that this book will persuade them to change and vote for BJP.

भारत में सांस्कृतिक व धार्मिक विविधता है l अतः कोई ऐसी नीति नहीं है जो एक साथ सबको पसन्द आये l यही वजह है कि कुछ ऐसे भी लोग हैँ जो मोदी सरकार से असंतुष्ट रहते हैं l फिर भी यह एक मात्र सरकार है जो समग्र रूप में सबका साथ लेकर सबके विकास हेतु कृत संकल्पित है l द राइज ऑफ नमो ऐंड न्यू इंडिया ऐसी पुस्तक है जो असंतुष्टों के पूर्वाग्रह को दूर कर सकती है l मेरी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे इस किताब को उन लोगों में बाँटें जिनसे उन्हें वोट न मिलने उम्मीद है l मेरा भरोसा है कि यह किताब उनका मन बीजेपी के पक्ष में बदल सकती है l

Monday 5 April 2021

Sh. Ashok Koul throws light on a Book Title "The rise of Namo and New I...


My new book ‘The Rise of NaMo and New India’ was launched in Jammu by the former Speaker and deputy CM, Jammu and Kashmir Government, Shri Kavinder Gupta on 12 Feb 2021 in presence of BJP Districct President Vinay Gupta, Senior BJP leaders Ashok Koul and Varinderjeet Singh, library in charge Kulbhushan Mehrotra, chairman of the Citizen’s Cooperative Bank Ltd Jammu and Praveen Kumar Sharma.

Sunday 4 April 2021

शाश्वत परतंत्रता

मन के तूफ़ानों में तू है,
बन्द, सुप्त पलकों में तू है,
भला बता दे मुझसे तेरा
क्या लेना क्या देना है ।

मिथ्या जीना, मिथ्या मरना,
मिथ्या है जीवन की रचना,
फिर भी पता नहीं है कैसे,
हे प्रिय, तुमसे बचना है ।

भय लगता बाहों में तेरी,
खोल शीघ्र अलकों की बेड़ी,
मुझको न तो जीना है,
न ही मुझको मारना है ।